- कानपुर प्रीमियर लीग में कपिल इलेवन को 104 रनों से हराया
- डा फहीम ने पहले खेली 58 रनों की पारी और फिर झटके 5 विकेट
कानपुर। डा फहीम अंसारी की ऑलराउंड परफॉर्मेंस (हाफ सेंचुरी और 5 विकेट) की मदद से अजहर इलेवन ने डीएवी ग्राउंड पर खेली जा रही कानपुर प्रीमियर लीग में कपिल।इलेवन को एकतरफा मुकाबले में 104 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजहर इलेवन ने 178 रन बनाए। डा फहीम ने मात्र 37 गेंदों ने एक छक्के और 8 चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। इसरार ने 55 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया। इसके जवाब में कपिल इलेवन की टीम 17.4 ओवर में मात्र 74 रनों पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 30 रन शिवांश शर्मा ने बनाए। डा फहीम अंसारी ने बल्ले के बाद गेंद में जादू बिखेरते हुए मात्र 8 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। दीप ने एक विकेट लिया। डा फहीम को उनके बल्ले और गेंद से हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
अंकुर की पारी ने सहवाग इलेवन को दिलाई जीत
लीग के एक अन्य मैच में सहवाग इलेवन ने कुंबले इलेवन को 9 विकेट से शिकस्त दी। कुंबले इलेवन ने पहले खेलते हुए 138 रन बनाए। वैभव ने 62 और अनुज शुक्ला ने 45 रन का योगदान दिया। धीरज ने 2 और सक्षम व विष्णु ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में सहवाग इलेवन ने एक विकेट पर 139 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसके लिए अंकुर ने 51, अंकुर गुप्ता ने 44 और गौरव ने 35 रन बनाए। साहिल पांडे ने एक विकेट लिया। अंकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।