बीपीएल के लिए आयुष ने दागे दनादन 3 गोल, हारकर भी अपने गोल से दिल जीत ले गए अभिनव

 

शहीद कैप्टन आयुष यादव जिला फुटबॉल लीग में न्यू मैचलेस और बीपीएल यूनाइटेड की शानदार जीत

कानपुर। जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित शहीद कैप्टन आयुष यादव स्मारक लीग में सोमवार को न्यू मैचलेस क्लब और बीपीएल यूनाइटेड ने जीत दर्ज कर पूर्ण अंक हासिल किये।

जीत के लिए टीमों ने लगा दी जान।

पालिका स्टेडियम में खेले गये मुकाबलों में न्यू मैचलेस क्लब ने नेशनल क्लब को 4-1 से हराया। न्यू मैचलेस क्लब की ओर से मो. जुऐब, रेहान, शादाब और मो. कैफ ने एक-एक गोल किया, वहीं नेशनल की ओर से एकमात्र गोल अभिनव तिवारी ने दागा। दूसरे मैच में आयुष के तीन, अभिषेक और दिग्विजय के एक-एक गोल की मदद से बीपीएल यूनाइटेड ने आरएफसी को 5-0 से रौंद दिया।

मैच से पहले ग्रुप फोटो की रस्म अदायगी भी हुई।

 

पहले मैच का उद्घाटन शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता अरुणकांत यादव ने तथा दूसरे मैच का उद्घाटन एमएम हक ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। संचालन फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह द्वारा किया गया। मैच रेफरी की भूमिका में अमित नारंग, आनंद शर्मा, अमित कुमार, बलविंदर सिंह, राशिद अहमद, देबूजीत यादव रहे। इस अवसर पर संजय पाल, जावेद शेख, शरद जायसवाल, प्रवीण यादव, डीबी थापा व अतीक अहमद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मंगलवार को मून और यूनिवर्सिटी व कैंटोनमेंट व न्यू ओपी क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।

तस्वीरों के जरिए मैचों की एक झलक…

अच्छे प्रदर्शन का मिला ईनाम।

 

अच्छे प्रदर्शन पर मिले इनाम से खिला चेहरा।

 

मुख्य अतिथि ने किया मैच का उद्घाटन।

 

मैच खत्म होने के बाद रेफरी से हाथ मिलाते खिलाड़ी।

 

Leave a Comment