- 220 पुश-अप्स और 201 पुश-अप्स के साथ जीता कानपुर साउथ का दिल
- Manish Fitness Studio में हुआ जोश और जूनून से भरपूर आयोजन, युवाओं ने दिखाई दमदार फिटनेस
कानपुर, 8 जुलाई।
यशोदा नगर स्थित Manish Fitness Studio में आयोजित Open Unlimited Push-Up Challenge में आज युवाओं ने दमखम और जोश के साथ हिस्सा लिया। लेकिन इस कार्यक्रम के सच्चे सितारे बने वे विजेता, जिन्होंने अपनी गजब की फिटनेस और सहनशक्ति से सभी को चौंका दिया।
पुरुष वर्ग में आयुष का दबदबा
आयुष ने 220 पुश-अप्स कर न सिर्फ प्रतियोगिता का पहला स्थान हासिल किया, बल्कि यह साबित कर दिया कि मेहनत, अनुशासन और फिटनेस के प्रति जुनून क्या रंग ला सकता है।
अभिषेक (205 पुश-अप्स) और आदित्य (160 पुश-अप्स) ने भी शानदार प्रदर्शन किया, वहीं आयुष दीक्षित और प्रखर ने भी दमदार मौजूदगी दर्ज की।
महिला वर्ग में सृष्टि ने रच दिया इतिहास
सृष्टि ने 201 पुश-अप्स कर महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया और दर्शकों से जमकर तालियां बटोरी।
अवंतिका मौर्य (171 पुश-अप्स), रिया (138 पुश-अप्स), और फ्लोरा (120 पुश-अप्स) ने भी यह दिखा दिया कि महिलाएं फिटनेस के किसी भी मंच पर पीछे नहीं हैं।
फिटनेस से बढ़ी प्रतिस्पर्धा, बढ़ा आत्मविश्वास
इस आयोजन ने दिखा दिया कि कानपुर की युवा पीढ़ी सिर्फ मोबाइल स्क्रीन में नहीं, बल्कि फिटनेस की दुनिया में भी अव्वल है। पुरुष और महिला प्रतिभागियों के बीच ज़बरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन सबमें जो कॉमन था वह था खेल भावना और अनुशासन।
विशेष मेहमानों ने बढ़ाया आयोजन का स्तर
कार्यक्रम में Divy Katiyar, Shivani और Alok Gupta जैसे नेशनल लिफ्टर्स, तथा Nishant Singh व Abhinav Agrahari जैसे फिटनेस इंफ्लुएंसर्स की उपस्थिति ने युवाओं को खूब प्रेरित किया।
संगठन में इन चेहरों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
Pushpendra Saini, Deepak Savita, Ayush Dixit और Dev Gupta जैसे समर्पित संयोजकों के बिना इस आयोजन की सफलता संभव नहीं थी।
खेलते रहिए, फिट रहिए!
इस इवेंट का उद्देश्य सिर्फ पदक देना नहीं था, बल्कि फिटनेस संस्कृति को बढ़ावा देना और युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन व भागीदारी की भावना को जगाना था। आयोजकों ने वादा किया कि आगे भी ऐसे फिटनेस चैलेंज होते रहेंगे।