आयुष और आदित्य का चयन विजय मर्चेण्ट ट्रॉफी में

 

  • कानपुर के खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-16 टीम में

Kanpur 3 December: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सत्र 2024-25 के लिए घोषित विजय मर्चेण्ट ट्रॉफी के लिए कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के आयुष पांडे और आदित्य परिहार का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम में हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी 6 दिसंबर 2024 से ग्वालियर में शुरू होने वाली विजय मर्चेण्ट ट्रॉफी में भाग लेंगे।

आयुष पांडे का शानदार प्रदर्शन

आयुष पांडे एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और ओपनिंग बल्लेबाजी में अपनी छाप छोड़ने में सक्षम हैं। वह कानपुर के चमनगंज स्थित निशा क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं और अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

आदित्य परिहार की गेंदबाजी का जलवा

आदित्य परिहार एक बांए हाथ के ऑर्थोडोक्स गेंदबाज हैं। वह शुक्लागंज, उन्नाव की विजय सप्रू एकेडमी में राहुल सप्रू से प्रशिक्षण ले रहे हैं। आदित्य की गेंदबाजी तकनीक और प्रदर्शन उन्हें टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाता है।

KCA चेयरमैन की बधाई

KCA के चेयरमैन संजय कपूर, अध्यक्ष एस.एन. सिंह और सचिव कौशल कुमार सिंह ने आयुष पांडे और आदित्य परिहार को उनकी सफलता पर बधाई दी है और उनसे आगामी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

कोच और साथियों का उत्साह

इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर उनके कोच और एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे साथी खिलाड़ियों ने भी खुशी जाहिर की है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 

Leave a Comment