महिमा गौतम बनीं महिला वर्ग की नेशनल डार्ट्स चैंपियन, आर्यन साहू पुरुष वर्ग में अव्वल

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • साउथ कोरिया वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन सितम्बर में संभावित
  • 25वीं नेशनल डार्ट्स रैंकिंग प्रतियोगिता में देशभर के 80 खिलाड़ियों ने लिया भाग

 

Kanpur 6 May: पश्चिम बंगाल के दीघा स्थित होटल प्राइड बिज़नेटेल में आयोजित 25वीं नेशनल डार्ट्स रैंकिंग प्रतियोगिता 2025 में देशभर के 15 राज्यों से आए 80 खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उन्नाव जिले की शुक्लागंज निवासी महिमा गौतम (पुत्री श्री विनोद कुमार) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं कानपुर के आर्यन साहू ने पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

साउथ कोरिया वर्ल्ड कप के लिए रास्ता साफ

इस प्रतियोगिता में मिले अंकों और आगामी डार्ट्स नेशनल प्रतियोगिताओं के प्रदर्शन के आधार पर सितम्बर में होने वाले साउथ कोरिया डार्ट्स वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दल का चयन किया जाएगा।

डार्ट्स संघ ने दी बधाई

उन्नाव जिला डार्ट्स संघ के कार्यवाहक सचिव श्री सोनू सिंह ने इस उपलब्धि की जानकारी दी और खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही प्रदेश सचिव श्री राम सिसौदिया और श्री शैलेश कुमार ने भी महिमा गौतम और आर्यन साहू को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

रोल ऑफ ऑनर 

महिला एकल (Ladies Singles):

  • विजेता: महिमा (उत्तर प्रदेश)
  • उपविजेता: आकांक्षा (पश्चिम बंगाल)
  • संयुक्त तीसरा स्थान: भारती और निलोफर (पश्चिम बंगाल)

पुरुष एकल (Men Singles):

  • विजेता: आर्यन (उत्तर प्रदेश)
  • उपविजेता: दीप (पश्चिम बंगाल)
  • संयुक्त तीसरा स्थान: सुमित और अपूर्वा (पश्चिम बंगाल)

वेटरन वर्ग:

  • विजेता: देवप्रकाश (पश्चिम बंगाल)
  • उपविजेता: विष पाई (पश्चिम बंगाल)

मिक्स्ड डबल्स:

  • विजेता: सुमित / आकांक्षा (पश्चिम बंगाल)
  • उपविजेता: तमीम / निलोफर (पश्चिम बंगाल)

पुरुष डबल्स:

  • विजेता: दीप / अपूर्वा (पश्चिम बंगाल)
  • उपविजेता: सुमित / राजीव (पश्चिम बंगाल)

मोस्ट इम्प्रूव्ड प्लेयर:

  • लविश कुमारी (उत्तर प्रदेश)
  • विवान सिंघी (पश्चिम बंगाल)

हाईएस्ट चेक:

  • डेबकुमार: 130 (बुल्स के साथ)
  • आर्यन: 117

180 हिट करने वाले खिलाड़ी:

  • आर्यन, पुषण, तमीम, दीप — सभी ने 180 स्कोर मारा
  • सुमित: 171

 

Leave a Comment