राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में अविरल, हर्पित और देवांश ने जीते स्वर्ण

 

 

  • बेहतरीन प्रदर्शन से ओईएफ फूल बाग के खिलाड़ियों ने बढ़ाई कानपुर मंडल की शान 

कानपुर। मिर्ज़ापुर में चल रही है 67वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कानपुर के तीन छात्रों (तीनों ओईएफ फूल बाग) ने अपने वर्ग में 3 स्वर्ण पदक जीते। इन तीनों छात्रों का चयन बैतूल में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में होने वाली एसजीएफआई प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। अविरल पाठक जो कि कानपुर मंडल टीम के कप्तान थे, उन्होंने अंडर 14 के तहत 35-38 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा देवांश ने अंडर 14 में 21-23 किलो भार वर्ग में और हर्पित ने अंडर 14 23-25 किलो में स्वर्ण पदक जीता।

इस बार कानपुर पिछले 15 साल से सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कानपुर मंडल के 6 खिलाड़ी फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। प्रतियोगिता शुक्रवार शाम यानी 8 दिसंबर को समाप्त होगी। तब तक उम्मीद है कि कानपुर मंडल लगभाग 10 स्वर्ण पदक जीतकर अपनी दावेदारी चैंपियनशिप के लिए प्रस्तुत करेगा।

कानपुर मंडल ताइक्वांडो टीम के मैनेजर मोहित दुबे ने यह सूचना दी। साथ ही साथ कानपुर मंडल के कोच अविचल पाठक की प्रशंसा की। यह उनकी ही कड़ी मेहनत है जिससे कानपुर मंडल का प्रदर्शन इतना अच्छा हो रहा है।

अविरल, देवांश और हर्पित की इस उपलब्धि पर डीडीजी अनुप कुमार शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि भाल सेंगर, एन पी सिंह और कानपुर के सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी।

Leave a Comment