अथर्व द्विवेदी और रुद्रांश सिंह वाद विवाद प्रतियोगिता में रहे श्रेष्ठ

 

  • शीलिंग हाउस स्कूल ने की ASISC इंटर स्कूल (अंग्रेजी) वाद-विवाद प्रतियोगिता (वरिष्ठ) की मेजबानी

कानपुर, 30 जुलाई। शीलिंग हाउस स्कूल ने 30 जुलाई को ASISC इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता (वरिष्ठ) के अंतिम दौर की मेजबानी की। पक्ष में अथर्व द्विवेदी (डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर) को प्रथम, रिधिमा गर्ग (अवधपुरी सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल) को द्वितीय और भवनीत सिंह (सेंट एलॉयसिस स्कूल) को तृतीय स्थान मिला। वहीं विपक्ष में रुद्रांश सिंह (शीलिंग हाउस स्कूल) प्रथम, राफे कुरैशी ( सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल) द्वितीय और गौरी भल्ला (हडर्ड हाईस्कूल) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। श्रेष्ठ वक्ता के रूप में अथर्व द्विवेदी (डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर, अवधपुरी) तथा रुद्रांश सिंह (शीलिंग हाउस स्कूल) राज्य स्तर पर अपने विद्यालय को प्रस्तुत करेंगे। 

इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए शीलिंग हाउस स्कूल के सचिव एवम कोषाध्यक्ष एम.एल. शुक्ला, प्रधानाचार्या वनीता मेहरोत्रा और उप प्रधानाचार्या अल्का माली उपस्थित रहे। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में ऑब्जर्वर प्रिंसिपल ऊषा नेगी (पं० डी.पी. मिश्रा स्कूल) तथा प्रिंसिपल मोनिका गुप्ता (गुरू हरराय एकेडमी) शामिल रही।

दो दिवसीय कार्यक्रम 26 जुलाई, 2024 को नगर के 16 विभिन्न स्कूलों जैसे- डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कैंट, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी, हडर्ड हाई स्कूल, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, मेथडिस्ट हाई स्कूल, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल आदि 16 टीमों के साथ शुरू हुआ। उत्तर क्षेत्र के स्कूलों ने 30 जुलाई, 2024 को होने वाले अंतिम दौर में श्रेष्ठ 10 टीमों में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा की।

अंतिम दौर की शुरुआत सभी गणमान्य व्यक्तियों के औपचारिक स्वागत के साथ हुई तथा नियमों को दोहराया गया। प्रतियोगिता दिए गए विषय (Topic Research to increase longevity of human life is a good thing) की घोषणा के साथ शुरू हुई। अंतिम चरण के निर्णायक थे वी. सक्सेना (स्वराज इंडिया स्कूल), भावना मिश्रा (पं० डी.पी. मिश्रा स्कूल) और पी. गुलाटी (वीएसईसी, किदवई नगर) तथा मॉडरेटर, बीरा (डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, किदवई नगर) आदि उपस्थित रहे।

जैसे ही प्रतियोगी वक्ताओं ने अपने पक्ष या विपक्ष में तर्क प्रस्तुत किए, सभा बुद्धिमत्ता, विश्वास और प्रभावशाली तर्कों से गूंज उठी। परिणामों की प्रतीक्षा करते हुए, दर्शकों को छात्रों के नृत्य ने मंत्रमुग्ध कर दिया। शीलिंग हाउस स्कूल की प्रधानाचार्या वनीता मेहरोत्रा ने सभी को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों के असाधारण प्रदर्शन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। प्रतियोगिता का समापन परिणामों की घोषणा और विजेताओं के सम्मान के साथ हुआ।

 

Leave a Comment