गैर पंजीकृत व बिना अनुमति बाहरी जनपद में खेलने वाले खिलाड़ियों व क्लबों पर एसोसिएशन सख्त

 

  • जिला कबड्डी एसोसिएशन उन्नाव की कार्यसमिति व आम सभा की बैठक में लिए गए कई निर्णय
  • जूनियर बालकों की स्टेट कबड्डी (जोनल) प्रतियोगिता के आयोजन पर भी हुई चर्चा

कानपुर, 8 सितंबर। जिला कबड्डी एसोसिएशन उन्नाव की कार्यसमिति व आम सभा की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन राहुल तिवारी की अध्यक्षता में किडजी प्ले स्कूल शुक्लागंज उन्नाव में सम्पन्न हुई जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। जानकारी देते हुए अध्यक्ष कैप्टन राहुल तिवारी ने बताया कि इस सत्र में कबड्डी खिलाड़ियों को एसोसिएशन से पंजीकृत करवाया जाएगा और पंजीकृत खिलाड़ियों को ही प्रतियोगिताओं व चयन ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही यदि कोई खिलाड़ी या क्लब गैर पंजीकृत प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है अथवा बाहरी जनपद में बिना अनुमति के खेलने जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।

कैप्टन ने आगे बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन ने ज़ोन बी की जूनियर स्टेट कबड्डी का आयोजन का दायित्व उन्नाव जनपद को दिया है जिसके लिए आम सहमति से अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में करवाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि कबड्डी के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए खेल विभाग से प्रशिक्षक उपलब्ध करवाने हेतु जिलाधिकारी महोदय से मिलने का भी निर्णय लिया गया है ।बैठक में खेल विभाग द्वारा इस वर्ष से सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं को भी समन्वय से करवाये जाने के निर्णय के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ। 

बैठक में विशेष रूप से जिला खेल कार्यालय की ओर से उपस्थित जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने कहा कि कबड्डी खेल के विकास के लिए खेल विभाग की ओर से हर सम्भव मदद दी जाएगी। इस बैठक में प्रमुख रूप से डॉ अश्वनी कुमार शुक्ल, सोम गुप्ता, कृष्ण प्रताप सिंह, कपिल पांडेय, आकाश मिश्रा, प्रीती गुप्ता, उत्कर्ष बाजपेयी आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Comment