दवनदीप एवं दिव्यांश के खेल से अशोका ज्योति फाइनल में

 

कानपुर, 2 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के ‘बी’ डिवीजन के अंतर्गत खेले गये सेमीफाइनल मैच में अशोका ज्योति ने बी०सी०ए० को 163 रनों से हराकर फाइनल में खेलने का गौरव प्राप्त किया।  

कानपुर साउथ-ए मैदान पर अशोका ज्योति ने 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 300 रन बनाए। दवनदीप सिंह ने 76, मनिन्दर सिंह ने 62, गुरविन्दर सिंह ने 33 रन बनाए। इंदरदीप सिंह ने 25, दिव्यांश पाण्डे ने नाबाद 54 एवं सुशील राय ने नाबाद 30 रन बनाए। जस आनन्द ने 49 पर 2 एवं शिखर द्विवेदी ने 56 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में बी०सी०ए० की टीम 28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।राम रतन ने 37 एवं शिखर द्विवेदी ने 21 रनों का योगदान दिया। दिव्यांश पाण्डे ने 22 पर 4 एवं गुरविन्दर सिंह ने 23 रन पर 2 विके चटकाए।  

नेशनल यूथ ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के ‘बी’ डिवीजन के अंतर्गत खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में नेशनल यूथ ने गांधीग्राम को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पी० ए० सी० मैदान पर गांधीग्राम ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाए। संदीप मौर्य ने 84, सलमान खुर्शीद ने 41 एवं प्रिन्स सोनी ने 26 रन बनाए। अमन सिंह ने 39 पर 2 एवं अभिषेक भरतिया ने 41 रन पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में नेशनल यूथ ने 32 ओवर में 3 विकेट 245 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। वैभव भदौरिया ने 60, वंश निगम ने 20, साहिल मौर्य ने नाबाद 102 एवं अमन सिंह ने नाबाद 26 रन बनाए। आशीष कुमार ने 33 पर 1 एवं रोहित कुमार गौड़ ने 36 रन पर 1 विकेट लिया। 

Leave a Comment