कानपुर, 27 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत मंगलवार को 2 मैच खेले गए। इनमें अशोक ज्योति ने गांधी ग्राम को 21 रन से, जबकि के एन टाइटन ने काउंटी क्लब को 113 रनों से हरा दिया।
कानपुर साउथ-ए मैदान पर अशोका ज्योति ने 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए। आदर्श शुक्ला ने 75, दिव्यांशु पाण्डे ने 28 एवं सत्यम रावत ने 20 रन बनाए। मनीष कुमार ने 54 पर 5 एवं तरून द्विवेदी ने 30 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में गांधीग्राम की टीम तमाम कोशिशों के बावजूद 38.5 ओवर में 228 रन ही बन सकी। सलमान खुर्शीद ने 52, संदीप मौर्य ने 35, अंकित मौर्य ने 31, निखिल कटियार ने 27, तरून द्विवेदी ने 21 एवं अनुज मिश्रा ने नाबाद 35 रन बनाए। सत्यम रावत ने 27 पर 3, सुशील राय ने 56 पर 3 एवं अशोका ने 34 रन पर 2 विकेट लिए।
सप्रू मैदान पर के० एन० टाइटन ने 36.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। सम्राट सिंह ने 65, रंधीर सिंह ने 44, युवराज सिंह ने 29 एवं राज आर्यन ने 25 रन बनाए, जबकि आकाश सिंह ने 36 पर 4, आदित्य तिवारी ने 36 पर 3 एवं वेद प्रकाश ने 31 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में काउण्टी क्लब की टीम 23.2 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई। दीपांशु ने 52 रन बनाए, जबकि नवल कुमार ने 35 रन पर 5 विकेट झटके।
खिलाड़ियो के पंजीकरण की अन्तिम तिथि 29 फरवरी
कानपुर। उ0प्र0 क्रिकेट एसोसियेशन के सत्र 2024-25 के विभिन्न आयु वर्गो के ट्रायल हेतु खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। खिलाड़ी यू०पी०सी०ए० की वेबसाइट www.upca.tv पर अपना आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र ले जाकर पंजीकरण करा सकते है। वेबसाइट में फॉर्म भरने के उपरान्त उसका प्रिन्ट आउट के०सी०ए० ऑफिस, चुन्नीगंज, कानपुर में पंजीकरण राशि रू.400/- नगद सहित जमा कर सकते है। फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि 29 फरवरी 2024 है। खिलाडी एक बार में ही सभी आयु वर्ग में फॉर्म भर सकतें हैं। उसमें एक साथ सभी आयु वर्ग को भरने के ऑप्शन उपलब्ध है। यह जानकारी के०सी०ए० सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।