आर्यमन-सानवी बने विनर, आदविक और अदृती रहीं टॉप पर

 

सोमवार को एक साथ दो शतरंज प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

कानपुर। कानपुर चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में सोमवार से दो शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। पहली प्रतियोगिता शांति नगर स्थित “विलाबांग” हाई स्कूल में आयोजित हुई जिसमें 8 , 11 ,15 व 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के 91 बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के 8 वर्ष से कम बालक वर्ग में जीडी गोयनका के आर्यमन भरतिया तो बालिकाओं में सानवी ओमर विनर रहीं। वहीं दूसरी प्रतियोगिता गोविंद नगर स्थित वैदिक धर्म सभा में आयोजित हुई जिसमें कुल 28 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 7 वर्ष व 11 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता रही, जिसमें 11 वर्ष से कम बालक आयु वर्ग में विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के आदविक महेश्वरी और बालिकाओं में विरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कल्याणपुर की अदृती पहले पायदान पर रहीं। 7 वर्ष से कम खिलाड़ी नोएडा में स्थित आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि 11 वर्ष से कम आयु वर्ग के चयनित खिलाड़ी आगामी 18 जुलाई से 20 जुलाई तक गोरखपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी इन दोनों प्रतियोगिताओं में चीफ आर्बिटर की भूमिका श्रीमती कुसुम शर्मा व कुमारी रूपा शुक्ला ने निभाई जबकि सहायक की भूमिका कमल खेमानी ,सत्येंद्र सिंह , राजेश शर्मा और विकास हिसाब ने निभाई।

बिलाबांग हाई स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम इस 

(8 वर्ष से कम बालक)
1 आर्यमन भरतिया – जीडी गोयंका स्कूल।
2 अद्विविक माहेश्वरी – डॉ वीरेंद्र स्वरूप।
3 शिवांश राठौर- एलेन हाउस पनकी।

( बालिका वर्ग)
1 सानवी ओमर ।
2 आंवया भरतिया ।

( 11 वर्ष का बालक)
1 आद्यांश सिंह – चिंतन स्कूल।
2 क्रिश्वव संतवानी – बिलाबाग स्कूल।
3 नक्षत्र मिश्रा – के वी ‘1’ अरमापुर।

(15 वर्ष से कम बालक)
1 अथर्व सोनवानी- डॉ वीरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक।
2 सिद्धार्थ राठौर – के वी कैंट।
3 आरव बरोलिया – डी पी एस कल्याणपुर।

( बालिका वर्ग )
1 अवनी सिंह- चिंतल स्कूल।
2 अनिका गोयल – डी पी एस कल्याणपुर।
3 परीशा अवस्थी – चिंतल स्कूल कल्याणपुर।

( 17 वर्ष का बालिका )
1 मुस्कान तलरेजा – चिंतल स्कूल।
2 अंशिका पांडे- डo सोने लाल पटेल।
3 यशी सचान – चिंतल स्कूल ।

( बालक )
1 अरिहान बरोलिया -डी-पी-एस कल्याणपुर।
2 लक्ष्य अग्रवाल – डी पी एस कल्याणपुर।
3 प्रणव भतेजा – चिंतल स्कूल ।

वैदिक धर्म सभा में आयोजित प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी

(11 वर्ष से कम आयु वर्ग)

(बालक)
आदविक महेश्वरी (विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर ),
अरनव शुक्ला ( के वी आई आई टी )।
श्रेयांश शर्मा (श्री राम एजुकेशन पनकी ) ।
दक्ष सुराना ( विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर)।

( बालिका वर्ग )
अदृती ( विरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कल्याणपुर )।
अनन्या अवस्थी (ड० वी स्व किदवई नगर)
रितिका सिंह (डी पी एस बर्रा)
दिव्यांशी गोयल (डी पी एस कल्याणपुर) ।

(7 वर्ष से कम में चयनित बालक) 
कुशाग्र श्रीवास्तव (सीलिंग हाउस)
आवया भरतिया (जी डी गोयंक)
दिव्यांश सुराना (डा० वी स्व )

 

Leave a Comment