अर्णव भारद्वाज ने कृष्ण गोपाल कपूर शतरंज प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया

 

 

  • उत्तर प्रदेश के चेस संगठन ने दी ट्रॉफी और 20 हजार नकद पुरस्कार

 

Kanpur 23 December:  प्रभात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र अर्णव भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कृष्ण गोपाल कपूर मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के अनरेटेड वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इस शानदार उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के चेस एवं स्पोर्ट्स संगठन ने उन्हें ट्रॉफी और ₹20,000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

देश-प्रदेश के खिलाड़ियों को हराकर जीता खिताब

अर्णव ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले देशभर के 218 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह खिताब जीता। प्रतियोगिता में इंटरनेशनल मास्टर्स, फिडे मास्टर्स और 108 रेटेड खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से अर्णव ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।

स्कूल प्रबंधन ने दी बधाई

स्कूल के महामंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रेनू अवस्थी और शिक्षकों ने अर्णव की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी। साथ ही, उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

अर्णव भारद्वाज की इस उपलब्धि ने न केवल उनके स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि यह साबित किया कि सही मार्गदर्शन और लगन से बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। उनकी इस सफलता से प्रदेश में शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक नई प्रेरणा का संचार हुआ है।

 

Leave a Comment