अर्जित और यश ने जीती बैडमिंटन प्रतियोगिता

 

  • कानपुर बैडमिंटन अकादमी में एक दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न

कानपुर, 12 अप्रैल। रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी कल्याणपुर में कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर के 2 वुडेन कोर्ट वाले हाल में संचालित कानपुर बैडमिंटन एकेडमी मे एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। पूर्णतः निशुल्क इस प्रतियोगिता में 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर -13 बालक वर्ग मे वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के अर्जित ने अथर्व शुक्ला को 30-19 से हराकर विजय प्राप्त किया। वहीं अंडर 15 मे ओंकारेश्वर विद्या निकेतन के यश यादव ने जुगल देवी शिशु वाटिका के श्रेयस को नजदीकी मुकाबले में 30-28 से हराकर विजय हासिल की। अंडर 17 मे जय नारायण विद्या मंदिर के दिव्यांशु सोनकर ने वंश यादव को 30-26 से हराकर विजय प्राप्त की। 

बालिका वर्ग मे अंडर 13 मे केंद्रीय विद्यालय आई आई टी की आरोही पाल ने एस पी एस सी की अक्षयिणी तिवारी को 30-27 से हराया। अंडर 15 बालिका वर्ग में जय नारायण विद्या मंदिर सिद्धि झा प्रथम, जबकि अभिवंद्य्या गुप्ता (एस पी एस ई सी) द्वितीय स्थान पर रही। अंडर 17 मे अदिति मिश्रा (जय नारायण विद्या मंदिर) ने जाह्नवी (एस एस पी एस) को 30-23 से हराकर विजय प्राप्त की। वहीं राईजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब इशिता तिवारी, व विहान सिंह (एलेन किड्स स्कूल) ने प्राप्त किया।

इस प्रकार के छोटे आयोजन खिलाड़ी को बड़ी प्रतियोगिता के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने के लिए आयोजित किये जाते रहेंगे। विजेता उपविजेता को ट्राफी जबकि अन्य प्रतिभागियों को मेडल देकर उत्साह वर्धन किया गया। खिलाड़ियों के चेहरे पुरस्कार प्राप्त करके खिल उठे। इसकी जानकारी कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के एग्जिक्यूटिव सेक्रेटरी आशुतोष सत्यम झा ने दी। वहीं इस मौक़े पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन सुशील गुप्ता (चीफ कोच -कानपुर बैडमिंटन एकेडमी) व कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष केशव द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव, अनुज कुमार गौतम, राधेश्याम गुप्ता, सुनील कुमार पाल, अमित श्रीवास्तव, आजाद गुप्ता, राहुल शुक्ला, डॉ. जयश्री तिवारी, कनिका दुआ, सुप्रिया वर्मा, चेतन पाठक आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment