अर्चना देवी बनी गुजरात जायंट्स की नेट गेंदबाज

 

 

  • 14 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अर्चना टीम के साथ अभ्यास करेंगी

Kanpur 7 February: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में गुजरात जायंट्स ने कानपुर की अर्चना देवी को नेट गेंदबाज के रूप में शामिल किया है। 14 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अर्चना टीम के साथ अभ्यास करेंगी।

ऑफ ब्रेक स्पिनर के साथ बेहतरीन ऑलराउंडर

अर्चना दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं और साथ ही मध्यम क्रम की अच्छी बल्लेबाज एवं उम्दा फील्डर भी हैं। उन्होंने बीसीसीआई द्वारा आयोजित टी-20 चैलेंजर, एकदिवसीय चैलेंजर और उत्तर प्रदेश की अंडर-23 एवं सीनियर टीम में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी प्रदर्शन के चलते गुजरात जायंट्स ने उन्हें एक बार फिर नेट गेंदबाज के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है। अर्चना पिछले सत्र में भी गुजरात जायंट्स के साथ जुड़ी थीं।

रोवर्स मैदान में कपिल पांडे से ले रहीं प्रशिक्षण

अर्चना वर्तमान में कानपुर के रोवर्स मैदान में कोच कपिल पांडे से प्रशिक्षण ले रही हैं। उनके चयन पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एस.एन. सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह और साथी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है।

 

Leave a Comment