- घनश्याम दास शिवकुमार नागरिक हायर सेकेंडरी स्कूल में यूथ आर्चरी अकादमी के द्वारा प्राइस मनी प्रतियोगिता – 2023 का आयोजन
कानपुर। 20 अगस्त 2023 को घनश्याम दास शिवकुमार नागरिक हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थित यूथ आर्चरी अकादमी के द्वारा प्राइस मनी प्रतियोगिता – 2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ओलंपिक हैंड बिगनर आर्चर में रयान, ओलंपिक हैंड सीनियर आर्चर में अपूर्व वशिष्ठ तो स्कोरिंग रैंकिंग बिगनर में दिव्यांशी और स्कोरिंग रैंकिंग प्रोफेशनल आर्चर में अपूर्व वशिष्ठ ने बाजी मारी। टीम मैच बिगनर आर्चर में कहना, विराट, अक्षत विनर रहे, जबकि टीम मैच प्रोफेशनल आर्चर में अंश, जतिन, उत्कर्ष की टीम विनर रही। ओलंपिक हैंड प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय को 1500, 1000, 550 की प्राइस मनी दी गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ वाणिज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्रवण कुमार मिश्रा , राज्य कर अधिकारी बृजेंद्र व जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के महासचिव राजा भरत अवस्थी व अध्यक्ष श्रेयांश कपूर द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन यूथ आर्चरी एकेडमी के संस्थापक संदीप कुमार, कोच फागु महतो व धर्मवीर सिंह विवश्वत, अभिषेक सिंह, प्रभात कुमार, गोपीनाथ द्वारा संपन्न कराया गया। इस प्रतियोगिता के मौके पर अनिल पटेल, हेमा, विशाल वशिष्ठ आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ये रहे प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी
ओलंपिक हैंड बिगनर आर्चर
1-रयान
2-दिव्यांशी
3-प्रतिष्ठा
ओलंपिक हैंड सीनियर आर्चर
1-अपूर्व वशिष्ठ
2-श्रेयांश श्रीवास्तव
3-देवांश तिवारी
स्कोरिंग रैंकिंग बिगनर आर्चर
1-दिव्यांशी
2-अंश सरोज
3-कुशाग्र
स्कोरिंग रैंकिंग प्रोफेशनल आर्चर
1-अपूर्व वशिष्ठ
2-अंश पाल
3-रितिका
टीम मैच बिगनर आर्चर
1-कहना, विराट, अक्षत
2-आरुष खन्ना, अध्यान शुक्ला, ध्रुव
3-काव्यांश, प्रतिष्ठा, इलआ
टीम मैच प्रोफेशनल आर्चर
1-अंश, जतिन, उत्कर्ष
2-अपूर्व, अक्षत, विदुषी
3-श्रेयांश, रितिका, अजीत