APL U16: देवांश के खेल से नई राहुल स्पोर्ट्स सेमीफाइनल में

  • पहले मैच में न्यू राहुल स्पोर्ट्स ने A.P.N. आर्किटेक्ट्स को 8 विकेट से पराजित किया तो दूसरे मैच में एस एस स्पोर्ट्स ने कानपुर वारियर्स को 7 विकेट से हराया

कानपुर, 10 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त और न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित नारायणा अरमापुर प्रीमियर लीग (A.P.L U-16 सीजन-5) के तहत सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में देवांश तिवारी के खेल की मदद से न्यू राहुल स्पोर्ट्स ने A.P.N. आर्किटेक्ट्स को 8 विकेट से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे मैच में एस एस स्पोर्ट्स ने कानपुर वारियर्स को 7 विकेट से हराया।

पहला मैच R.C.B ग्राउंड पर खेला गया। A.P.N. आर्किटेक्ट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवरों में मात्र 84 रन पर ऑल आउट हो गई। देवांश मिश्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 रन बनाए, जबकि आयुष पांडे और देवांश तिवारी ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में न्यू राहुल स्पोर्ट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया। देवांश तिवारी ने सर्वाधिक 52 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देवांश तिवारी को चुना गया। उन्हें केसीए उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने पुरस्कृत किया। 

दूसरा मैच कानपुर वारियर्स और S.S. स्पोर्ट्स अरमापुर के बीच खेला गया। S.S. स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर वारियर्स ने 30 ओवरों में 186 रन बनाए। तुषार ने 76 रनों की पारी खेली। इंद्रजीत ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए SS स्पोर्ट्स ने 28.2 ओवरों में 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इन्द्रजीत को चुना गया। इस मौके पर आयोजक नीरज शर्मा, प्रदीप सलवान समेत कई लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment