अनुज का बोला बल्ला, कानपुर स्पोर्टिंग की बल्ले-बल्ले

 

केडीएमए लीग में कानपुर स्पोर्टिंग ने बाबे लालू जसराई क्लब को 28 रन से हराया

केडीएमए, एनएए और ओलंपिक क्लब ने भी लीग में हासिल की बड़ी जीत

कानपुर, 8 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत शनिवार को 4 मुकाबले खेले गए। इसी क्रम में राम लखन भट्ट मैदान में खेले गए मुकाबले में कानपुर स्पोटिंग की टीम बाबे लालू जसराई क्लब पर 28 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर स्पोंटिंग की टीम 35.4 ओवरों में 203 रन बनाकर आलआउट हो गई। टीम के लिए अनुज सिंह ने 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि राहुल गुप्ता ने 33 नितिन कुशवाहा ने 30 एवं वैभव पाण्डे ने 20 रन का योगदान दिया। अभिषेक वर्मा ने 28 पर 3, मथुर खन्ना ने 40 पर 3 एवं दीपक कुमार ने 34 रन पर 2 विकेट झटके। इसके जवाब में बाबे लालू जसराई क्लब 31.4 ओवर में ही 175 रन पर ढेर हो गया। उसके लिए अंकित दुग्गल ने सबसे ज्यादा 41, वरून देव अरोरा ने 37 एवं अमित कुमार ने 26 रन बनाए। वहीं,अनुज कुमार सिंह ने 36 रन पर 4 विकेट चटकाए।

रिषभ की सेंचुरी से जीता केडीएमए
अन्य मुकाबलों में पी०ए०सी० मैदान पर केडीएमए ने पीएसी क्लब को 66 रनों से हरा दिया। केडीएमए ने 28 ओवर में 7 विकेट पर 250 रन बनाए थे। रिषभ मिश्रा ने 122 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि आदर्श सिंह ने 58 एवं सतनाम सिंह ने 29 रन बनाए। विवेक बिन्द ने 33 पर 4 एवं अनमोल रतन मिश्रा ने 41 रन पर 2 विकेट झटके। प्रतिउत्तर में पीएसी क्लब की टीम 28 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन ही बना सकी। उसके लिए अनमोल रतन मिश्रा ने 75 एवं राहुल तिवारी ने 24 रन बनाए, जबकि आदर्श सिंह ने 32 पर 3 एवं मयंक सिंह ने 41 रन पर 2 विकेट चटकाए।

उत्कर्ष बने एनएए की जीत में हीरो
चित्रा मैदान पर एनएए क्लब ने काउंटी क्लब को 78 रनों से हराया। एनएए क्लब ने पहले खेलते हुए 35 ओवर में 9 विकेट 219 रन बनाए। विशाल सिंह ने 68, आर्यन साहू ने 46 एवं अंकज ने 45 रन का योगदान दिया। वहीं आरूष शर्मा ने 50 पर 3, वंशुल सिंह ने 12 पर 2 एवं 42 रन पर 2 विकेट झटके। इसके जवाब में काउंटी क्लब 25.5 ओवर में 141 रन पर आल आउट हो गई। द्राक्षराज ने 42, आशीष यादव ने 24 एवं चंशुल सिंह ने 34 रन नाबाद बनाए। वहीं उत्कर्ष मिश्रा ने 33 पर 4 एवं आर्यन पाल ने 17 रन पर 2 विकेट लिए।

ओलंपिक की धमाकेदार जीत
एक अन्य मैच में ओलंपिक क्लब ने सदर्न क्लब को 66 रनों से हराया। ओलंपिक क्लब की टीम 40 ओवर में 191 रन पर आलआउट हो गई थी। राज कटियार ने 45, विद्युत शुक्ला ने 38, सूर्यांश त्रिपाठी ने 25 एवं अभिजीत सिंह ने 20 रन का योगदान दिया। सूरज यादव ने 23 पर 3 एवं हर्षित गिरी ने 35 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में सदर्न क्लब 34.1 ओवर में 125 रन बनाकर आलआउट हो गई। आयुष प्रजापति ने 27 एवं अंकुल भास्कर 2ने 6 रन बनाए,जबकि शोभित यादव ने 34 पर 4, मोहित गुप्ता ने 10 पर 2, राज कटियार ने 17 पर 2 एवं अभिजीत सिंह 23 रन पर 2 विकेट झटके।

अण्डर-19 ट्रायल सम्पन्न

कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के महाप्रबन्धक दिनेश कटियार ने जानकारी दी कि 7 एवं 8 अप्रैल को सम्पन्न हुये ट्रायल में कुल 385 खिलाडियों ने सप्रू मैदान, शुक्लागंज में प्रतिभाग किया। ट्रायल में चयनकर्ता राहुल सप्पू और फैजान खान ने खिलाडियों की प्रतिभा को बारीकी से परखा। चयनित किये गये खिलाड़ियों की टीमें बनाकर उनके बीच अगले सप्ताह से मैच कराये जायेंगें । उन मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से कानपुर जनपद की टीम चुनी जायेगी ।

Leave a Comment