अनुज गौतम तीसरी बार विश्वविद्यालय बैडमिंटन चैंपियन

 

  • औरैया में तिलक महाविद्यालय में चल रही एक दिवसीय छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय टीम चयन प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा

कानपुर। औरैया में तिलक महाविद्यालय में चल रही एक दिवसीय छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय टीम चयन प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। फ़ाइनल मैच में 2 वर्षों से विजेता रहे अनुज कुमार गौतम ने अखिलेश कश्यप को हराकर तीसरी बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यह टीम चिकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब मे नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में कानपुर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वहीं तीसरी बार अनुज को टीम की कमान सौंपी गई। इससे पहले अनुज 3 बार राष्ट्रीय विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विश्वविद्यालय टीम में अनुज कुमार गौतम कप्तान (वी एस एस डी कालेज), अखिलेश कश्यप (डी ए वी कालेज), विपुल कुमार (विश्वविद्यालय कैम्पस), प्रशांत पाल ( बंशी कालेज), यश तिवारी (विश्वविद्यालय कैम्पस), आयुष अस्थाना शामिल हैं । वहीं इस टीम का सिलेक्शन ग्रीन पार्क के कोच रमेश यादव ने किया ,इस मौक़े पर कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन पदाधिकारी डॉक्टर ए.के. अग्रवाल ,मनोज पांडेय , सुशील गुप्ता , डी.पी. सिंह ,सौरभ श्रीवास्तव ,अविनाश चतुर्वेदी, डॉ अजीत , डॉ नमन यादव ,डॉ संत राम द्विवेदी, आशुतोष सत्यम झा, मोहित तिवारी ने कानपुर के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment