अंश की नाबाद सेंचुरी, अनुज की हाफसेंचुरी और सौरभ की हैट्रिक ने कानपुर स्पोर्टिंग फाइनल में

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग में स्टार क्लब को 250 रनों के बड़े अंतर से हराया
  • सौरभ यादव ने मात्र एक रन देकर हैट्रिक समेत झटके 5 विकेट

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए सुपरलीग मुकाबले में कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने अंश सिंह की सेंचुरी और अनुज की शानदार हाफसेंचुरी के बाद सौरभ यादव की हैट्रिक की मदद से स्टार क्लब को 250 रनों के विशाल अंतर से हराकर लीग के फाइनल में प्रवेश किया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए इस बी डिवीजन एकतरफा मुकाबले में कानपुर स्पोर्टिंग क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 312 रन बनाए। अंश सिंह ने नाबाद 126 रनों की पारी खेली, जबकि अनुज सिंह ने 84 र बनाए। प्रियांशु यादव और ओमकार यादव ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में स्टार क्लब की टीम 12 ओवर में आल आउट हो गई। पीयूष कुमार 23 रन बनाकर नाबाद रहे। सौरभ यादव ने हैट्रिक समेत कुल 5 विकेट चटकाए और इसके लिए सिर्फ एक रन खर्च किया। मो. हाशिम ने 2 विकेट लिए।

5 के बाद नहीं होगा क्लब ट्रांसफर
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने विभिन्न क्लबों के खिलाड़ियों के क्लब ट्रांसफर की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय कर दी है। केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ी केसीए कार्यालय से प्रातः 11.30 बजे से सायं 7.30 बजे तक फॉर्म प्राप्त कर निर्धारित शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं। एक अक्टूबर से 5 अक्टूबर के मध्य खिलाड़ियों के क्लब स्थानांतरण विलंब शुल्क के साथ स्वीकार किए जाएंगे। 5 अक्टूबर के बाद कोई भी स्थानांतरण स्वीकार नहीं होगा।

Leave a Comment