- केडीएमए क्रिकेट लीग में रोमांचक मुकाबलों का दूसरा दिन, गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों का जलवा
कानपुर, 23 अप्रैल।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए पाँच मुकाबलों में रोमांच और उत्कृष्ट प्रदर्शन का दौर देखने को मिला। अनमोल रतन मिश्र के शतक ने जहाँ पी.ए.सी. को बड़ी जीत दिलाई, वहीं देवेश तिवारी, सतेन्द्र यादव, अलनास शौकत, और इमरान अहमद जैसे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
मैच 1: पी.ए.सी. बनाम सोनट क्लब (मैदान: पी.ए.सी.)
पी.ए.सी. ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 40 ओवरों में 303 रन बनाए।
- अनमोल रतन मिश्र ने शानदार 123 रन,
- अंकित यादव ने 73 रन और
- मयंक सिंह ने 33 रन जोड़े।
सोनट क्लब की ओर से अव्यक्त पांडे ने 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनट क्लब की टीम 32.5 ओवर में 150 रन पर सिमट गई।
- सुयश सिंह ने 42 और
- अव्यक्त पांडे ने 36 रन बनाए।
गेंदबाज़ी में अभिनव तिवारी ने 4 और आनंद बुचे ने 3 विकेट लेकर सोनट क्लब की कमर तोड़ दी।
परिणाम: पी.ए.सी. ने 153 रनों से जीत दर्ज की।
मैच 2: आर्या क्लब बनाम साउथ जिमखाना (मैदान: कानपुर साउथ)
साउथ जिमखाना ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 36.4 ओवर में 163 रन बनाए।
- रंभीर सिंह ने शानदार 83 रन बनाए।
- गेंदबाज़ी में मृदुल सचान ने 4 विकेट चटकाए।
आर्या क्लब ने मात्र 12 ओवर में 164 रन बनाकर मैच जीत लिया।
- देवेश तिवारी ने 72 रन,
- सतेन्द्र यादव ने 38 रन और
- विविजय सिंह ने 27 रन बनाए।
अभिषेक शर्मा को 1 विकेट मिला।
परिणाम: आर्या क्लब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच 3: खांडेकर एकेडमी बनाम कानपुर क्रिकेटर्स (मैदान: HAL)
कानपुर क्रिकेटर्स की टीम 33.4 ओवर में 139 रन पर सिमट गई।
- रिंकू कुशवाहा ने 32 रन बनाए।
- अलनास शौकत ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए।
खांडेकर क्रिकेट एकेडमी ने 27.2 ओवर में 7 विकेट पर 145 रन बनाकर जीत हासिल की।
- अलमास शौकत (30 रन) और
- राहत सिंह (27 रन) ने टीम को जीत दिलाई।
रवि सोनकर ने 3 विकेट लिए।
परिणाम: खांडेकर क्रिकेट एकेडमी ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच 4: कानपुर स्टारलेट बनाम स्टार क्लब (मैदान: सप्रू)
कानपुर स्टारलेट की टीम 29 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई।
- श्रेयांस सिंह ने 43 रन और
- आफताब हुसैन ने 18 रन नाबाद बनाए।
प्रिंस राठौर और भारत ने 3-3 विकेट लिए।
स्टार क्लब मात्र 16.2 ओवर में 86 रन पर सिमट गई।
- सागर सिंह ने 29 रन बनाए,
- गेंदबाज़ी में इमरान अहमद, सुरेन्द्र सिंह और कृष तिवारी ने 3-3 विकेट लिए।
परिणाम: कानपुर स्टारलेट ने 52 रनों से जीत हासिल की।
मैच 5: सदर्न क्लब बनाम स्पोर्टिंग यूनियन (मैदान: RPCA)
सदर्न क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट पर 196 रन बनाए।
- शुभदीप आनंद (69),
- कृष्णा बाली (37),
- आदर्श त्रिपाठी (26) और
- अक्षत श्रीवास्तव (23) ने योगदान दिया।
हिमांशु सिंह, अभिजीत सिंह और शाश्वत शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए।
स्पोर्टिंग यूनियन की टीम 37.4 ओवर में 184 रन पर सिमट गई।
- आदित्य यादव ने 56 और
- नितिन तिवारी ने 34 रन बनाए।
अदिति अग्रवाल ने 3 विकेट और
अक्षत श्रीवास्तव व कृष्णा बाली ने 2-2 विकेट लिए।
परिणाम: सदर्न क्लब ने 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।