- अनमोल चतुर्वेदी ने जीते दो कांस्य, बढ़ाया उत्तराखंड का मान
कानपुर, 18 नवंबर।
उत्तराखंड के वंदना कटारिया स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में राज्य के प्रतिभाशाली युवा पहलवान अनमोल चतुर्वेदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक अपने नाम किए। उनके पदकों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पुलिस अधिकारी आर.के. सकलानी, महासचिव ग्रेपलिंग संघ सुबोध यादव और नवीन रयाल ने पहनाकर सम्मानित किया।
रेफरियों को मिला विशेष सम्मान
चैंपियनशिप के दौरान ग्रेपलिंग खेल में उत्कृष्ट रेफरशिप के लिए सुनील चतुर्वेदी और दुर्गेश्वर को भी सम्मानित किया गया।
उन्हें आईपीएस तृप्ति भट्ट ने मूमेंटो भेंट कर प्रोत्साहित किया, जिसे सभी ने सराहा।
अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान महासचिव यूपी ग्रेपलिंग संघ रविकांत मिश्रा, अध्यक्ष कानपुर ग्रेपलिंग संघ आलोक श्रीवास्तव, चेयरमैन राजा अजय कुमार सिंह चंदेल ने खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम किया और अनमोल सहित सभी युवा पहलवानों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनी चैंपियनशिप
यह आयोजन न केवल ग्रेपलिंग खेल के विकास का आइना है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को नई ऊर्जा और दिशा देने वाला मंच भी साबित हुआ। अनमोल चतुर्वेदी जैसे उभरते पहलवानों की सफलता यह संदेश देती है कि भारतीय खेलों का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।