अंकित और आदित्य ने काउंटी के लिए किया करिश्मा

 

केडीएमए लीग में काउंटी, वीनस और नेशनल यूथ ने अर्जित किए पूर्ण अंक

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैचों में काउंटी क्लब ने गोल्डन स्पोर्टिंग को 90 रन से, वीनस क्लब ने सिटी क्लब को 2 विकेट से और नेशनल यूथ ने एंजेल वुमेन को 23 रन से पराजित कर दिया। तीनों ही टीमों ने पूर्ण अंक अर्जित किए।
राम लखन भट्ट मैदान पर खेले गए मैच में काउंटी क्लब ने अंकित और आदित्य के आलराउंड खेल से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए काउंटी ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 274 रन बनाए। आदित्य तिवारी ने सर्वाधिक 63, अंकित यादव ने 58, रुद्राक्ष खरे ने 52 रनों का योगदान दिया। प्रांशु चतुर्वेदी ने 2 विकेट लिए। जवाब में गोल्डन स्पोर्टिंग की टीम 36.2 ओवर में 184 पर आलआउट हो गई। शोभित सिंह ने 37, साहिल सिंह ने 34, श्याम शुक्ला ने 32 और उज्ज्वल राजपूत ने 30 रन बनाए। वहीं अंकित यादव ने 3 और आदित्य तिवारी ने 2 विकेट चटकाए।
रामकली मैदान पर मुकाबला काफी रोमांचक रहा। सिटी क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। उसके लिए देवांश शर्मा ने सर्वाधिक 60 और अभय सिंह ने 39 रनों का योगदान दिया। लकी ने 22 रन पर 3 विकेट झटके। जवाब में वीनस क्लब ने 33.1 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाकर जीत हासिल की। उसकी ओर से राज पांडे ने 55, आकाश सिंह ने 37 और वैभव शुक्ला ने 21 रन बनाए। हार्दिक भाटिया ने 3 और दिव्यांश शुक्ला व समर गांधी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
सप्रू मैदान पर खेले गए एक अन्य मुकाबले में नेशनल यूथ ने 37.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए। अभिनव यादव ने 53, वैभव शर्मा ने 42 और हरीओम यादव ने 22 रनों की पारियां खेलीं। ईशा पांडे ने 3, सिद्धी सिंह ने 3 और सिद्धी मिश्रा ने 2 विकेट लिए। जवाब में एंजेल वूमेन की टीम 37.3 ओवर में 153 पर आलआउट हो गई। एकता सिंह ने 39, बबीता यादव ने 34 और श्वेता वर्मा ने नाबाद 38 रन बनाए। रिषभ गुप्ता और दिव्यांशु ने 2-2 विकेट झटके।

Leave a Comment