- राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन, शहर का बढ़ाया मान
- देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन
Kanpur 12 July
1 से 10 जुलाई तक त्रिशूल शूटिंग एकेडमी, देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में देशभर से लगभग 2000 शूटर्स ने हिस्सा लिया। कानपुर की प्रतिष्ठित द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी से 10 निशानेबाजों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें शामिल थे:शुभम दीक्षित, श्रेया दीक्षित, इमरान खान, मोहम्मद अफसान, विवेक कुमार सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, उत्कर्ष सिंह, अंजनेश प्रताप सिंह, रोहन कुमार एवं कोच अमर निगम।
उत्कर्ष सिंह और अंजनेश प्रताप सिंह ने पाया नेशनल चैंपियनशिप में स्थान
अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर उत्कर्ष सिंह एवं अंजनेश प्रताप सिंह ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है। यह प्रतियोगिता नवंबर में आयोजित होगी, जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे।
कोच अमर निगम और अविरल निगम ने दी बधाई
अकादमी के सेक्रेटरी एवं कोच अमर निगम तथा कोच अविरल निगम ने इस सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा कि अधिकांश खिलाड़ी नए थे, फिर भी कम समय के कठिन प्रशिक्षण के बाद उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने चयनित दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।