- आर्य समाज ‘धर्मशाला सीसामऊ में आयोजित हुई द्वितीय ज्ञानवती मेमोरियल वेटरन शतरंज प्रतियोगिता
कानपुर। कानपुर चेस एसोशिएशन से मान्यता प्राप्त द्वितीय ज्ञानवती मेमोरियल वेटरन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को स्थानीय ‘आर्य समाज ‘धर्मशाला सीसामऊ में आयोजित हुआ। यह प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित हुई। जिसमें 40 वर्ष से ऊपर और 59 वर्ष से कम तक के प्रतिभागी व 60 वर्ष से ऊपर के ‘सीनियर सिटीजन’ खिला़ड़ियों की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दोनों ग्रुपों में कुल 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 60 वर्ष से ऊपर की प्रतियोगिता में अनिल कुमार बाजपेई प्रथम, महेंद्र कुमार अरोड़ा दूसरे और मो साबिर सिद्दीकी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 40 से 59 वर्ष की आयु वर्ग में कमल खेमानी प्रथम, मृदुल शुक्ला द्वितीय और वीरेंद्र शाह तृतीय स्थान पर रहे।
60 से कम उम्र में 15 प्रतिभागी थे, जबकि 40 से 59 वर्ष के ग्रुप में 17 प्रतिभागी थे। इस प्रतियोगिता में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी 91 वर्ष के सुरेश चंद्र त्रिपाठी थे। प्रतियोगिता अध्यक्ष एवं ऑर्गेनाइजर विनोद चंद्र श्रीवास्तव (गुरु जी) ने बताया कि प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 14 जनवरी ‘ खिचड़ी वाले दिन इसी स्थान पर होगा।प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर बाल गोविंद अवस्थी थे, जबकि सहायक की भूमिका राजेश शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर उनकी पुत्री संध्या श्रीवास्तव व दामाद राकेश श्रीवास्तव उपस्थित थे, जबकि कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।