- गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-4 कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
कानपुर। गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के खेल प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई क्लस्टर-4 कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंडर-19 बालिका वर्ग का फाइनल मैच अंगूरी देवी पी.एस.मथुरा और एन.एस. इंटरनेशनल अलीगढ़ के मध्य खेला गया। बेहद रोमांचकारी मुकाबले में अंगूरी देवी पी.एस. मथुरा स्कूल विजयी रहा। एन.एस. इंटरनेशनल अलीगढ़ प्रथम रनर-अप और विश्व भारती स्कूल, अलीगढ़ व ब्रजधा विद्या मंदिर, मथुरा दूसरे रनर-अप रहे। अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल मैच अंगूरी देवी पी.एस., मथुरा और सेंट.सी.एफ.ऐंड्रयूज, आगरा के मध्य खेला गया। जिसमें बेहद उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंगूरी देवी पी.एस.मथुरा ने शानदार जीत दर्ज की। इसी मुकाबले में प्रथम रनर-अप, सेंट.सी.एफ.ऐंड्रयूज, आगरा और दूसरे रनर-अप, वृंदावन पी.एस.मथुरा व बलदेव पी.एस. मथुरा रहे।
खेल की समाप्ति होने पर, मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार दिया गया। सभी सम्मानित अतिथिगणों ने विजयी टीमों के बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार (विधायक, कल्याणपुर विधानसभा), डा.अलका गौड़ (डिप्टी डी.आई.ओ.एस), शिवानंद मिश्रा (सेक्रेटरी, कबड्डी एसोसिएशन) वीर सिंह गहलोत, आर.पी.एस कटियार (चेयरमैन जी.एम.आई.एस) एवं उनकी पत्नी केअमलेश कटियार, आरती कटियार (प्रबंध निदेशिका, जी.एम.आई.एस), मृदुला वर्मा और लकी जैन (उप-प्रधानाचार्य, जी.एम.आई.एस.), सौरभ गौर (टूर्नामेंट सेकेट्री) समारोह में उपस्थित रहे।
समापन समारोह की शुरुआत में विद्यालय के संगीत विभाग के सहयोग से बच्चों द्वारा समूह गीत एवं नृत्य (शिव स्तुति) प्रस्तुत किया गया। जिसने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और बच्चों का मन मोह लिया ।