- केडीएमए क्रिकेट लीग में सिविल्स क्लब को 178 रनों के भारी अंतर से हराया
कानपुर, 29 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत 4 मैच खेले गए। इसमें एक मैच में एंजेल वूमैन ने सिविल्स क्लब को 178 रनों के भरी अंतर से हरा दिया।
सप्रू मैदान पर एंजेल वूमैन ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 258 रन बनाए। निशा वर्मा ने 37, शिवी सिंह ने 35, श्वेता वर्मा ने 29, तृप्ति सिंह ने 26, बबीता यादव ने 25 एवं गरिमा यादव ने 24 रन का योगदान दिया। युवराज पासवान ने 62 रन पर 4 विकेट लिए। जवाब में सिविल्स क्लब की टीम 33.5 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट हो गई। सुवेश सिंह ने 18 एवं राहुल वर्मा ने 16 रन बनाए। सिद्धी मिश्रा ने 16 पर 5 एवं क्षमा सिंह ने 27 रन पर 3 विकेट चटकाए।
रामलखन भट्ट मैदान पर गांधी ग्राम ने यूनिक क्लब को 6 विकेट से शिकस्त दी। यूनिक क्लब ने 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाए। अजय प्रताप सिंह ने 32 एवं राहुल कुमार ने 30 रन बनाए। मनीष कुमार ने 28 पर 3, नवनीत ने 15 पर 2 एवं आशीष कुमार ने 55 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में गांधी ग्राम ने 29.3 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। दिव्यांश कुशवाहा ने 48, सलमान खुर्शीद ने 36 एवं प्रिन्स यादव ने नाबाद 50 रन बनाए। मो०रहमान ने 37 रन पर 2 विकेट लिए।
एच०ए०एल० मैदान में कानपुर इगलेट ने नेशनल यूथ को 5 विकेट से मात दी। नेशनल यूथ ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। आशीष राजपूत ने 25, मोनीश गौतम ने नाबाद 54 एवं अभिषेक राय ने नाबाद 26 रन बनाए। प्रतीक ने 21 पर 2, सत्यप्रकाश ने 32 पर 2 एवं मो० रजा ने 36 रन पर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में कानपुर इगलेट ने 5 विकेट पर 31 ओवर में 153 रन बनाकर विजय दर्ज की। अजय प्रताप सिंह ने 29, सत्यप्रकाश ने नाबाद 42 एवं अनमोल तिवारी ने नाबाद 39 रन बनाए। हर्ष सोनकर ने 31 पर 2 एवं अनिमेष मेहरोत्रा ने 32 रन पर 2 विकेट झटके।
कानपुर साउथ-ए मैदान पर विनर्स क्लब ने कानपुर साउथ पर 7 विकेट से शिकस्त दी। कानपुर साउथ ने 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाए। रौनक सिंह ने 35, प्रथ्वीराज ने 28 एवं सार्थक लोहिया ने नाबाद 53 रन बनाए। भारत अवस्थी ने 26 पर 4 एवं मनीष अवस्थी ने 45 रन पर 4 विकेट चटकाए। विनर्स क्लब ने 34.1 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की। सूरज त्रिपाठी ने 39, श्रवन जायसवाल ने 24, शिवम कुमार ने नाबाद 67 एवं प्रबल केसरवनी ने नाबाद 43 रन की पारी खेली रौनक सिंह ने 22 रन पर 1 विकेट लिया।