आनन्देश्वर पॉलीपैक ने जीता दीबा नसीम अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • राजवीर, तनुष और हर्षवर्द्धन के शानदार प्रदर्शन से फाइनल में आदित्य किचन गैलरी को 43 रनों से हराया
  • राजवीर मल्होत्रा मैन ऑफ द मैच, माधव गुप्ता को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया

 

कानपुर, 19 जून।
वाण्डर्स क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित और कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध द्वितीय दीबा नसीम खान स्मारक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आनन्देश्वर पॉलीपैक ने अपने दमदार खेल के बल पर आदित्य किचन गैलरी को 43 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

राजवीर-तनुष की धमाकेदार बल्लेबाज़ी, हर्षवर्द्धन की धारदार गेंदबाज़ी

कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में आनन्देश्वर पॉलीपैक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 5 विकेट पर 192 रन बनाए। तनुष अवस्थी (65 रन), देव दुबे (41 रन) और राजवीर मल्होत्रा (53 रन नाबाद) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में आदित्य किचन गैलरी की पूरी टीम 34.2 ओवर में 149 रन पर सिमट गई। हर्षवर्द्धन ने 37 रन देकर 3 विकेट, मो० उमैर ने 2 विकेट, और आर्यन यादव ने 1 विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।

अखण्ड त्रिपाठी की अर्धशतकीय पारी बेकार

आदित्य किचन गैलरी की ओर से अखण्ड त्रिपाठी ने 68 रन, जबकि अविरल पोद्दार ने 32 रन की पारी खेली, लेकिन टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। सम्राट विक्रम और रिषभ विश्वकर्मा ने विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को रोकने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

विजेताओं का भव्य सम्मान, पुरस्कार वितरण में पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रहे शामिल

मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि JMD के डायरेक्टर श्री संजीव दीक्षित एवं KCA अध्यक्ष श्री एस.एन. सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार भेंट किए।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में:

  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़: राजवीर मल्होत्रा (आनन्देश्वर पॉलीपैक)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़: गोविन्द गुप्ता (आदित्य किचन गैलरी)
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: माधव गुप्ता (आनन्देश्वर पॉलीपैक)
  • मैन ऑफ द मैच (फाइनल): राजवीर मल्होत्रा

कार्यक्रम का संचालन दिनेश कटियार एवं स्वागत कौशल कुमार सिंह द्वारा किया गया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ा आयोजन का गौरव

इस मौके पर पूर्व सेंट्रल ज़ोन खिलाड़ी राहुल सप्रू, पी.एस. नेगी, विशाल भटनागर, इम्तियाज अहमद, हिमांशु तिवारी, माजिद खलील, मनीष खन्ना, रिषभ डोनवाल सहित अनेक खेलप्रेमी एवं क्रिकेट जगत की हस्तियाँ उपस्थित रहीं।

परिणाम संक्षेप

मैच स्थल: कानपुर साउथ-ए मैदान
आनन्देश्वर पॉलीपैक: 5 विकेट पर 192 रन (35 ओवर)
राजवीर मल्होत्रा: 53* | तनुष अवस्थी: 65 | देव दुबे: 41

आदित्य किचन गैलरी: 149 रन ऑल आउट (34.2 ओवर)
अखण्ड त्रिपाठी: 68 | अविरल पोद्दार: 32
हर्षवर्द्धन: 3/37 | मो. उमैर: 2/17 | आर्यन यादव: 1/16

विजेता: आनन्देश्वर पॉलीपैक
मैन ऑफ द मैच: राजवीर मल्होत्रा

Leave a Comment