- रचित फाइनेंसियल सर्विसेज को 18 रनों से हराकर जीती दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता
- फाइनल में आनंदेश्वर के लिए अक्षत अवस्थी ने खेली 99 रन की पारी, देवांश और विराट ने लिए 3-3 विकेट
कानपुर, 15 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं नेशनल यूथ क्लब द्वारा आयोजित दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गये फाइनल मैच में आनन्देश्वर पॉलिपैक ने अक्षत अवस्थी (99 रन), प्रिन्स कुशवाहा (45 रन), देवांश (22 रन पर 3 विकेट) एवं विराट शुक्ला (22 रन पर 3 विकेट) के उम्दा प्रदर्शन के बल पर रचित फाइनेंसियल सर्विसेज को 18 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
साउथ ए मैदान पर आनन्देश्वर पॉलीपैक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। अक्षत अवस्थी ने 99 एवं प्रिन्स कुशवाहा ने 45 रन बनाए। शशांक ने 30 पर 2 एवं रिशु पाल ने 37 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में रचित फाइनेन्सियल सर्विसेज की टीम 33.5 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई। स्वरित वर्मा ने 37, मो अहद खान ने 28 एवं रिशु पाल ने 25 रन बनाए। देवांश ने 22 पर 3, विराट शुक्ला ने 22 पर 3 एवं अक्षत अवस्थी ने 8 रन पर 1 विकेट लिया।
मैच के उपरान्त केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया और ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार अक्षत अवस्थी को दिया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत इम्तियाज खान ने किया एवं संचालन केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर पीएस नेगी, विकास भारती, राम सिंह, सौरभ सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहें।