आनंदेश्वर पालीपैक और सिग्मा ग्रीपलॉक के बीच होगी जेएनटी अंडर-12 की खिताबी टक्कर

 

अर्पित की गेंदबाजी की बदौलत आनंदेश्वर पालीपैक ने डिफेंड किया मात्र 66 का स्कोर, दूसरे सेमीफाइनल में मैपलवुड को 16 रनों से हराया

कानपुर। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 11वीं जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट लीग में कानपुर साउथ मैदान पर खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 रन से जीतकर आनंदेश्वर पॉलीपैक ने फाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही रविवार को ग्रीनपार्क की दूधिया रोशनी में होने वाले खिताबी मुकाबले में उसकी टक्कर सिग्मा ग्रीपलॉक से होना भी तय हो गया।

अर्पित गिरी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार।

दूसरे सेमीफाइनल मैच लो स्कोरिंग रहा। आनंदेश्वर पॉलीपैक की टीम मात्र 13 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए अर्पित गिरी और आर्यन सोनकर ने सर्वाधिक 16 रनों का योगदान दिया। वहीं प्रखर दीक्षित ने 12 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि विराज चिरवाल ने 2 विकेट झटके। जवाब में मैपलवुड की टीम 15.3 ओवर में 50 पर आलआउट हो गई। वेंकटेश अवस्थी ने 10 रन बनाए। वहीं अर्पित गिरी ने 9 रन देकर 5 विकेट झटके तो अथर्व अवस्थी ने भी 2 विकेट लिए। मैच के उपरांत आनंदेश्वर पालीपैक के अर्पित गिरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ. अदिति प्रबोध ने प्रदान किया।

Leave a Comment