कानपुर। डीएवी ग्राउंड में खेली जा रही धारा रानी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को फाइनल की लाइन-अप तय हो गई। आनंदेश्वर पॉलीपैक ने सरताज इलेवन को 7 विकेट से, जबकि जीटीबी वॉरियर्स ने गौरी माजिद इलेवन को 8 विकेट से हराकर मंगलवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का अधिकार हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सरताज इलेवन की टीम 14.1 ओवर में मात्र 74 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए अनुभव ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। मोहित बारी ने 3, विदुशी मिश्रा ने 2 और प्रिंस ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में आनंदेश्वर पॉलीपैक ने अव्यांश पांडे के 37 और कार्तिक के 14 रनों की मदद से लक्ष्य को 13.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रेष्ठ सोनी ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
दूसरे मैच में जीटीबी वॉरियर्स ने गौरी माजिद इलेवन को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गौरी माजिद इलेवन की टीम 14.3 ओवर में 75 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए हितेश ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। वहीं अक्षत सारस्वत ने सर्वाधिक 5 विकेट और हर्षित गिरी और सारिब खान ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में जीटीबी वॉरियर की टीम ने हर्षित गिरी (40), अनुभव कुमार (22) के दम पर 15 ओवर में 2 विकेट पर 83 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।