शिवांश और सानवी ने शीर्ष पर बनाई जगह

 

  • 49वीं बिलबांग अंतर विद्यालय चेस प्रतियोगिता

कानपुर। कानपुर चेस एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त ’49’ बिलबोंग अंतर विद्यालय चेस प्रतियोगिता शनिवार को बिलाबांग हाई स्कूल इंटरनेशनल में खेली गई। अंडर 8 कैटेगरी ने बालकों में शिवांश राठौर 4 अंक और लड़कियों में सानवी ओमर 3 अंक लेकर शीर्ष पर रहे। इस प्रतियोगिता में 8 वर्गों में कुल 143 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 8 वर्ष, 11 वर्ष, 15 वर्ष एवं 17 वर्ष से कम के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में 11 वर्ष व 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों में पांच राउंड के मुकाबले खेले गए, जबकि शेष सभी वर्गों में चार राउंड के मुकाबले खेले गए । प्रतियोगिता के उपरांत विजेताओं को चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा ने प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। यह जानकारी कानपुर कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव जी ने दी। इस प्रतियोगिता के सहायक निर्णायक राजेश शर्मा, विकास निषाद  अनिल बाजपेई व सुनील कश्यप थे, जबकि स्कूल के कोऑर्डिनेटर मो यूसुफ भी मौजूद थे। 

प्रतियोगिता के परिणाम

8 वर्ष से कम

(बालक) :-

1- शिवांश राठौर (5 अंक ) एलेन हाउस पनकी 

2- आयुष्मान (4अंक) डॉ० वी० स्वरुप एजुकेशन सेंटर शारदा नगर

3- अविघ्न गुप्ता (4 अंक) सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल 

(बालिका वर्ग)

1- सानवी ओमर ( 3 अंक) बिलबांग हाई स्कूल इंटरनेशनल स्कूल

2- जारा हुसैन ( 2 अंक ) बिलबांग हाई स्कूल इंटरनेशनल स्कूल

3- अनवी मिश्रा ( 2 अंक) बिलबांग हाई स्कूल इंटरनेशनल स्कूल

11 वर्ष से कम

(बालक)

1- ओम धरानी ( 5 अंक ) बिलाबांग हाई स्कूल इंटरनेशनल 

2- अमोघ श्रीवास्तव ( 5 अंक ) सीलिंग हाउस स्कूल  

3- आराध्य श्रीवास्तव (4अंक ) पं० दीनदयाल स्कूल

(बालिका वर्ग)

1- आर्या शुक्ला ( 3 अंक ) द चिंतल स्कूल 

2- आराध्या सिंह ( 2 अंक ) नर्चर इंटरनेशनल स्कूल 

3- परिधि यादव ( 2 अंक ) डी पी एस कल्याणपुर

15 वर्ष से कम 

(बालका वर्ग)

1- प्रांजल सिंह ( 5 अंक ) डा० वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर

2- विराज गुप्ता (4.5 अंक ) डॉक्टर वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर

3- कृष्णा यादव ( 4 अंक ) के डी एम ए इंटरनेशनल 

(बालिका वर्ग)

1- हिमानी शाह ( 4 अंक) सीलिंग हाउस स्कूल

2- अंशिका त्रिवेदी (3 अंक) एस जे एजुकेशन सेंटर

3- परीशा अवस्थी ( 3 अंक) द चिंतल स्कूल कल्याणपुर

17 वर्ष कम

(बालिका वर्ग)

1- अग्रिमा पटेल ( 3 अंक) डॉ० वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी

2- श्रेया सिंह ( 2 अंक) सन शाइन स्कूल आवास विकास कल्याणपुर

(बालक वर्ग)

1- शशांक श्रीवास्तव ( 3.5 अंक) के डी एम ए इंटरनेशनल

2- अथर्व सोनवानी (अंक) डॉ० वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर h2 ब्लॉक किदवई नगर 

3- नैतिक वर्मा (2.5 अंक) डॉ० वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर

Leave a Comment