अमित मेहरा के सिर बंधा जीत का सेहरा, पहले ठोंके 71 रन, बाद में विरोधी टीम को दे दिए 4 झटके

 

केडीएमए लीग में आरबीआई ने कानपुर जिमखाना को और वाईएमसीए ने ग्रीनपार्क हॉस्टल को दी करारी मात

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत शनिवार को दो मैच खेले गए। एक तरफ जहां एचएएल मैदान पर रिजर्व बैंक की टीम ने कानपुर जिमखाना को 66 रनों से हराकर पूर्ण अंक प्राप्त किए तो वहीं ग्रीनपार्क में वाईएमसीए ने ग्रीनपार्क हॉस्टल को 4 विकेट से शिकस्त देकर धाक जमाई।

एचएएल मैदान पर रिजर्व बैंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित मेहरा (71), रंजीत शर्मा (32), अभिषेक साहा (27) और अमित मिश्रा (24) के खेल से 33.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 211 रन बनाए। प्रमान सिंह और हर्षित जोशी ने 4-4 विकेट चटकाए। िसके जवाब में कानपुर जिमखाना की टीम 33.2 ओवर में 145 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई। उसके लिए ईशु वर्मा ने सर्वाधिक 52, युवराज त्रिपाठी ने 27 रन का योगदान दिया। वहीं, अमित मेहरा ने 3 और अमित मिश्रा ने 2 विकेट लिए।

ग्रीनपार्क में खेले गए एक अन्य मुकाबले में ग्रीनपार्क हॉस्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 का विशालकाय लक्ष्य बनाया। नीरज कुमार ने 31, हर्षवर्धन ने 28 और निहाल ओझा ने 20 रन का योगदान दिया। अविनाश यादव, प्रानवीर सिंह और आलोक कुमार ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में वाईएमसीए ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 36.5 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाकर जीत हासिल की। वाईएमसीए की ओर से महेश बिंद ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली, जबकि प्रद्युम्न बिंद ने 31, मंजीत राजपूत ने 29, साहिल वर्मा ने 26 और आलोक कुमार यादव ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया। विष्णु सरोज ने 2 और कुलदीप चौहान ने एकमात्र विकेट लिया।

Leave a Comment