कानपुर साउथ में चला अमन और सागर का बल्ला

 

  • अजय शर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में ओलंपिक रजि. और कानपुर साउथ ने दर्ज की जीत

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले शुरू हुई फर्स्ट अजय शर्मा मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप में बुधवार को ओलंपिक रजिस्टर्ड और कानपुर साउथ की टीमों ने जोरदार जीत दर्ज की। पहले मैच में ओलंपिक रजिस्टर्ड ने कानपुर क्रिकेटर्स को 9 रन से हराया, जबकि दूसरे मैच में 51 रनों से मात दी।

अमन भदौरिया ने जमाई फिफ्टी
ओलंपिक रजिस्टर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन भदौरिया (50), सुमित अग्रवाल (नाबाद 47) और गौरव पाठक (43) की बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन बनाए। कृष्ण मोहन और रवि सोनकर ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में कानपुर क्रिकेटर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। उसके लिए आकाश तिवारी ने सर्वाधिक 41और सोमदत्त तिवारी ने 37 रनों का योगदान दिया। अर्जित दुबे ने 3 और अभिषेक यादव ने 2 विकेट चटकाए। अमन चौरसिया को उनकी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

सागर बने कानपुर साउथ की जीत के हीरो
कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान कानपुर साउथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर शर्मा (53), अमन यादव (35) और आयुष पाठक (34) के खेल की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए। गोपाल यादव ने 3 और जीतेंद्र यादव ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में डायमंड क्लब की टीम 8 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। उसके लिए सचिन तिवारी ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। कानपुर साउथ के लिए मीसम अब्बास ने 3 और आशीष कुमार यादव ने 2 विकेट चटकाए। सागर शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Leave a Comment