कानपुर के आलोक गुप्ता ‘आई सी एस सी’ नेशनल शतरंज टीम के कोच नियुक्त

 

  • नेशनल स्कूल गेम्स में मध्य प्रदेश में होगी शतरंज प्रतियोगिता

Kanpur 11 November: 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन (SGFI) 2024 की राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवंबर से 21 नवंबर 2024 तक मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक और बालिका की राष्ट्रीय टीम के चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए कानपुर के डॉ० वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर H2 ब्लॉक, किदवई नगर में कार्यरत श्री आलोक गुप्ता को टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

CISCE से चयनित खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

इस प्रतियोगिता में CISCE बोर्ड से चयनित पांच बालक और पांच बालिका खिलाड़ी शामिल होंगे। बालक खिलाड़ियों में गोवा, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा और बंगाल से एक-एक खिलाड़ी चुने गए हैं। वहीं, बालिका खिलाड़ियों में केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा और आंध्र प्रदेश से एक-एक खिलाड़ी का चयन हुआ है।

कानपुर चेस एसोसिएशन ने दी बधाई

आलोक गुप्ता की इस उपलब्धि के लिए कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शर्मिला नंदी, बाल गोविंद अवस्थी, हरीश रस्तोगी तथा अन्य वरिष्ठ एवं वर्तमान खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है। सभी ने टीम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

 

Leave a Comment