केएसएस फुटबॉल में ऐलनहाउस, जयपुरिया और पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन का जीत से आगाज

 

  • ऐलनहाउस स्कूल, रूमा में प्रारंभ हुई प्रतियोगिता, 9 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

कानपुर, 24 जुलाई। बुधवार को ऐलनहाउस स्कूल, रूमा के प्रांगण में तीन दिवसीय के०एस०एस० फुटबॉल महाकुंभ का प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता के प्रथम दिन तीन मैच हुए। प्रथम मुकाबले में ऐलनहाउस पनकी ने एम. आर. जयपुरिया, रूमा को 3-0 से, द्वितीय मुकाबले में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने पं० दीनदयाल को 1-0 से और तृतीय मुकाबले में श्रीराम एजुकेशन सेन्टर ने के०डी०एम०ए को 2-1 पराजित किया। फुटबॉल के इस महाकुंभ में शहर के लगभग 09 विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं।

इस प्रतिस्पर्धा में बच्चों को अपनी फुटबॉल दक्षता को प्रदर्शित करने तथा प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला। इस अद्भुत प्रतिस्पर्धा में बच्चे केवल खेल की दुनिया में उत्कृष्टता की ओर ही नहीं प्रेरित हुए बल्कि उनके अंदर एक स्वस्थ खेल भावना का भी विकास हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ का आंरभ ऐलनहाउस स्कूल, रूमा की प्रधानाचार्या डा० कीर्ति चौधरी ने अपने कर कमलों द्वारा किया।

प्रतियोगिता में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता, समीक्षक के रूप में गैंजस स्कूल, रूमा की प्रधानाचार्या प्रभा चावला तथा फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन विद्यालय के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनटर खालिद अजीम खान तथा क्रिकेट कोच मोहम्मद शारिक ने किया।

Leave a Comment