- स्पार्क कप महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में गाजीपुर मंडल को 133 रनों से हराया, भार्गवी बनीं ‘वूमैन ऑफ द मैच’
- तृतीय डॉ. गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता
कमला क्लब मैदान पर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय डॉ. गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत स्पार्क कप के पूल-ए के दूसरे मुकाबले में इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से गाजीपुर मंडल को 133 रनों के बड़े अंतर से हराकर प्रतियोगिता में मजबूत शुरुआत की। बल्लेबाज़ी में खुशी (38*), प्रीति यादव (36) और शालिनी सिंह (35) ने टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया, वहीं गेंदबाजी में भार्गवी पाण्डे और कात्यानी पाठक ने कहर बरपाया।
इलाहाबाद की बल्लेबाज़ी रही मजबूत
इलाहाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन बनाए। प्रीति यादव ने 36, शालिनी सिंह ने 35 और खुशी ने नाबाद 38 रन बनाए। भार्गवी पाण्डे ने भी नाबाद 21 रन जोड़े। गाजीपुर की ओर से गरिमा ने 2 और अनीता यादव ने 1 विकेट लिया।
गाजीपुर की पारी लड़खड़ाई, भार्गवी-कात्यानी का जलवा
जवाब में गाजीपुर मंडल की पूरी टीम सिर्फ 62 रन पर ढेर हो गई। प्रीतम यादव ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला। इलाहाबाद की ओर से भार्गवी पाण्डे ने 3 विकेट, कात्यानी पाठक ने 2 विकेट, जबकि शालिनी सिंह और राधा पाण्डे ने 1-1 विकेट झटके।
पुरस्कार वितरण
केसीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी पी.एस. नेगी ने ‘वूमैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भार्गवी पाण्डे को प्रदान किया।
अगला मुकाबला (21 मई)
गाजीपुर मंडल बनाम केसीए रेड, सुबह 7:30 बजे, कमला क्लब मैदान पर।
वरिष्ठ अम्पायर भोला सिंह का निधन
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के वरिष्ठ अम्पायर भोला सिंह (85) का गत रात्रि आकस्मिक निधन हो गया, वो आयु सम्बन्धी बीमारियों से जूझ रहे थे। भोला सिंह यू०पी०सी०ए० के पैनल में भी थे । उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक के०सी०ए० एवं यू०पी०सी०ए० की सेवा की। वो 90 के दशक में के०सी०ए० के कोषाध्यक्ष भी रहें। उनका अन्तिम संस्कार भैरों घाट पर सम्पन्न हुआ, मुखाग्नि उनके सुपुत्र सुधीर सिंह ने दी। उनके निधन पर के०सी०ए० चेयरमैन डा०संजय कपूर, अध्यक्ष एस०एन० सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया।