- दुबई, जयपुर, कानपुर, मथुरा, वृंदावन, इटावा, और मैनपुरी की टीमें लेंगी हिस्सा
KANPUR 16 October: माथुर चतुर्वेदी सभा कानपुर के तत्वाधान में ‘चतुर्वेदी कप 2024’ अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 20 अक्टूबर 2024 तक साउथ ग्राउंड, किदवई नगर, कानपुर में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में दुबई, जयपुर, कानपुर, मथुरा, वृंदावन, इटावा, और मैनपुरी की टीमें हिस्सा लेंगी।
मैचों का शेड्यूल
- 17, 18, और 19 अक्टूबर को पहला मैच सुबह 08:00 बजे और दूसरा मैच दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा।
- 20 अक्टूबर को फाइनल मैच सुबह 10:00 बजे से खेला जाएगा।
पुरस्कार और सम्मान
विजेता टीम को ₹31,000/- और उपविजेता टीम को ₹21,000/- की धनराशि मिलेगी। सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर को भी पुरस्कार दिया जाएगा।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद रमेश अवस्थी करेंगे। कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और पूर्व क्रिकेटर भी इस आयोजन में शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है।