- उज्बेकिस्तान में चल रही चौथी एशियाई हैंडबाल चैम्पियनशिप में करेंगे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व
कानपुर, 25 मई। कानपुर के आकाश वर्मा का चयन भारतीय हैंडबाल टीम में हुआ है। आकाश उज्बेकिस्तान में चल रही चौथी एशियाई हैंडबाल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। आकाश के पिता ओपी वर्मा भी नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। रेलबाजार निवासी ओपी वर्मा संतोष ट्राफी खेल चुके हैं। फिलहाल ओपी वर्मा केवी विद्यालय असम में स्पोर्ट्स टीचर हैं। इसलिए आकाश की स्कूलिंग असम से हुई और वह असम से हैंडबाल खेल रहे हैं। उनके परिवार में मां रेखा, बहन नेहा और छोटा भाई अजिंक्या हैं।
आकाश ने हासिल की हैं कई उपलब्धियां
आकाश 2015 में केवी विद्यालय की रीजनल टीम में चयनित हुए, जबकि 2016 में केवी की नेशनल टीम में भी उनका चयन हुआ। इतना ही नहीं, 2015 में उन्हें स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में भी सेलेक्ट किया गया तो 2019 में असम की नेशनल टीम में भी उनका चयन हुआ। इसी तरह, 2021 में जूनियर नेशनल हैंडबाल टीम में और 2018 में सी. नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। 2019 में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप मणिपुर में और 2019 में ही 23वीं ईस्ट जोन हैंडबाल चैंपियनशिप में भी उन्होंने प्रतिभाग किया।