- 77वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित, खिलाड़ियों में खुशी की लहर
उन्नाव, 26 जनवरी।
उन्नाव जिले के लिए गर्व का विषय है कि 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के आकाश मिश्रा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बेस्ट कबड्डी कोच अवार्ड 2025-26 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्नाव स्थित पन्नालाल सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान माननीय जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी द्वारा प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी ने किया प्रतिभाओं को आगे लाने का आह्वान
सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं को नई दिशा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि गांव, देहात और ब्लॉक स्तर पर छुपी प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें निखारना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आकाश मिश्रा को भविष्य में भी इसी लगन और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

अधिकारियों और खेल विभाग ने की सराहना
इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी आकाश मिश्रा के कार्यों की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल, उन्नाव से जिला व्यायाम प्रशिक्षक श्री अरुणेश ने भी आकाश मिश्रा को बधाई देते हुए निरंतर इसी तरह खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रेरित किया।
कबड्डी खिलाड़ियों में उत्साह और उल्लास
आकाश मिश्रा को यह सम्मान मिलने के बाद जिले के कबड्डी खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों ने इसे जिले के खेल विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री संजय तिवारी, श्री अंशुमान तिवारी, श्री सौरभ सिंह, आरकेएस सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री कपिल, आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक श्री कालीचरण सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में विशेष रूप से कबड्डी खिलाड़ी अनुराग शर्मा, अमन यादव, दिव्या मौर्य, आलोक सिंह, अमन सिंह, सोनू यादव सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे और अपने कोच की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।