- केशव भवन में उत्साहपूर्वक संपन्न हुई प्रांतीय बैठक
कानपुर, 27 अक्टूबर।
क्रीड़ा भारती की प्रांतीय बैठक आज केशव भवन, कार्यवाल नगर में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
अजीत अग्रवाल को मिली प्रांत अध्यक्ष की जिम्मेदारी
बैठक के मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय राज जी भाई साहब ने संगठन के कार्यकर्ताओं के मध्य अजीत अग्रवाल जी को क्रीड़ा भारती, कानपुर प्रांत का अध्यक्ष घोषित किया। इस घोषणा के साथ ही पूरे संगठन में उल्लास और उत्साह का वातावरण बन गया।

खेलों के प्रचार-प्रसार पर जोर
अपने उद्बोधन में राज जी भाई साहब ने क्रीड़ा भारती की आगामी योजनाओं की जानकारी दी और खेलों के प्रसार, विशेषकर कबड्डी खेल पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “हर जिले में कम से कम 100 कबड्डी टीमों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।”
मातृशक्ति को बताया राष्ट्र की शक्ति
राज जी भाई साहब ने मातृशक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “जब माताएं स्वस्थ और सशक्त होंगी, तभी देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।”
सम्मान एवं कार्यवृत्त प्रस्तुति
बैठक में राजुल खन्ना जी को क्रीड़ा भारती की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
प्रांत मंत्री नीतू कटियार जी ने वर्षभर का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया और आगामी कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला।
संचालन और उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन प्रांत कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र त्रिपाठी जी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र संयोजक रजत जी, आदित्य दीक्षित जी, अजय दीक्षित जी, बसंत सक्सेना जी, डॉ. सुलोचना जी, वैभव जी, सौरभ जी, सविता जी, कंचन जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन
बैठक का समापन सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायी वातावरण में हुआ। सभी कार्यकर्ताओं ने नव-नियुक्त अध्यक्ष अजीत अग्रवाल जी को बधाई देते हुए क्रीड़ा भारती के उद्देश्यों को नई दिशा देने का संकल्प लिया।