- कानपुर साउथ मैदान में होगी रंगारंग क्रिकेट जंग, 10 नवम्बर से शुरू होगी प्रतियोगिता
कानपुर, 03 नवंबर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं कानपुर साउथ द्वारा आयोजित “तृतीय अजय शर्मा (टीटू) आमंत्रण टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता” का शुभारंभ 10 नवम्बर से कानपुर साउथ मैदान में किया जाएगा। यह जानकारी आयोजन सचिव एस. एन. सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
केवल ए-डिवीजन टीमें लेंगी भाग
प्रतियोगिता में केवल संघ से पंजीकृत ए-डिवीजन (A-Division) की टीमें ही भाग ले सकेंगी। मैच रंगीन ड्रेस में और सफेद गेंद (white ball) से खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के माध्यम से शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर मंच और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल मिलेगा।