- केडीएमए ये पीएसी क्लब को 91 रनों के भारी अन्तर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
- रोवर्स क्लब ने भी विनर्स क्लब को 36 रन से शिकस्त देकर अंतिम 4 में जगह बनाई
कानपुर 7 नवम्बर। कानपुर साउथ क्लब द्वारा आयोजित प्रथम अजय शर्मा स्मारक टी 20 क्रिकेट के उद्घाटन मैच में केडीएमए ये पीएसी क्लब को 91 रनों के भारी अन्तर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं रोवर्स क्लब ने भी विनर्स क्लब को 36 रन से शिकस्त देकर अंतिम 4 में जगह बनाई। प्रतियोगिता का उद्घाटन कानपुर साउथ के बीजेपी अध्यक्ष शिवराम सिंह ने किया। इस अवसर पर एस. एन. सिंह, कौशल कुमार सिंह, मनीष मेहरोत्रा, शैलेंद्र शुक्ला व अजय शर्मा का पूरा परिवार उपस्थित रहा।
उद्घाटन मैच में केडीएमए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। सुमित राठौर ने 88 और सतनाम सिंह ने 28 रन बनाए। विनायक सिंह ने 3 विकेट झटके। जवाब में पीएसी की टीम 87 रन पर ऑल आउट हो गई। विनायक सिंह ने 50 रन बनाए, जबकि विकास सिंह ने 4 और सत्यम दीक्षित ने 3 विकेट लिए। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में रोवर्स क्लब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाए। विनर्स इसके जवाब में 20 ओवर में 162 रन ही बना पाई। रोवर्स के लिए अनमोल पांडे ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि ऋषभ राय ने 38 रन का योगदान दिया। वहीं विनर्स के लिए अमित और शिवम ने 2-2 विकेट झटके। अमन चौहान ने 34, सरवन जयसवाल ने 42 और प्रबल केशरवानी ने 27 रन बनाए। वहीं सचिन पांडे ने 3, अकिब अब्बासी और अनमोल पांडे ने 2-2 विकेट झटके।