एयरशेड ने बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ मौर्या को दी आर्थिक सहायता

 

 

  • झुग्गी में रहने वाले सौरभ को मिला 1.25 लाख का स्पॉन्सरशिप पैकेज

 

Kanpur 31 December: कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन (केडीबीए) और एयरशेड प्लानिंग प्रोफेशनल की ओर से सौरभ मौर्या को वर्ष 2025 के लिए खेल सामग्री और डाइट की स्पॉन्सरशिप प्रदान की गई। इस पैकेज की कुल राशि 1 लाख 25 हजार रुपये है, जिसमें 40 बॉक्स फैदर शटल, रैकेट्स, शूज़, एक्सरसाइज सामग्री और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विशेष डाइट का व्यय शामिल है।

गरीब परिवार से हैं सौरभ मौर्या

मकड़ीखेड़ा की झुग्गी में रहने वाले सौरभ मौर्या के पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद, सौरभ ने अपनी मेहनत से बैडमिंटन में पहचान बनाई है। वे कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा संचालित कानपुर बैडमिंटन एकेडमी में अभ्यास करते हैं।

अन्य खिलाड़ियों को भी मिली मदद

केडीबीए ने कॉस्को के सहयोग से तीन अन्य खिलाड़ियों – मोहम्मद यूसुफ आलम, दिव्यांशु सोनकर, और वंश यादव – को भी इस वर्ष स्पॉन्सरशिप प्रदान की है।

केडीबीए की प्रतिबद्धता

केडीबीए के अध्यक्ष डॉ. ए.के. अग्रवाल ने कहा, “बैडमिंटन संघ गरीब और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की प्रगति के लिए हमेशा तत्पर है। भविष्य में भी ऐसे खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी।”

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर एयरशेड प्लानिंग प्रोफेशनल लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ डॉ. धीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रशिक्षक सुशील गुप्ता, सचिव डी.पी. सिंह, कमलेश मणि त्रिपाठी, आशुतोष सत्यम झा, और विजय दीक्षित सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Comment