अग्रिमा और दिव्यांश बने अंडर 15 स्टेट बैडमिंटन चैंपियन

 

  • अंडर 17 बालिका वर्ग में आगरा की दिव्यांशी गौतम को दोहरी सफलता
  • विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मिला 1 लाख रुपए कैश और प्रमाणपत्र 

कानपुर, 12 अगस्त। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा 9 अगस्त से 12 अगस्त तक ग्रीन पार्क के हर्ष तिवारी बहुउद्देशीय हाल में खेली गई 4 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 15 का खिताब नोएडा की अग्रिम सिंह ने तो बालक वर्ग का खिताब अयोध्या के दिव्यांश सिंह ने अपने नाम किया। वहीं, बालिका युगल में आगरा की पलक यादव और संघमित्रा गौतम, बालक युगल में मुरादाबाद के आर्यन भट्ट व प्रयागराज के प्रखर तिवारी और मिश्रित युगल में गाजियाबाद के अभिनव चौहान और आगरा की पलक यादव ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसी तरह अंडर 17 के बालिका वर्ग में आगरा की दिव्यांशी गौतम, बालक वर्ग में अलीगढ़ के स्मीत सिंह, बालिका युगल में गोरखपुर की आदित्या यादव व आगरा की दिव्यांशी गौतम, मिश्रित युगल में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के कपिल सलोनिया व गोरखपुर के आदित्या यादव ने स्टेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

ये रहे नतीजे

  • बालिका वर्ग अंडर 15 में विजेता अग्रिमा सिंह नोएडा ने उपविजेता कुहू आगरा को (21-17,21-11) हराया।
  • बालक वर्ग अंडर 15 एकल में विजेता दिव्यांश सिंह अयोध्या ने उपविजेता शुभम सोलंकी आगरा को (21-19 23-21) मात दी।
  • बालिका वर्ग अंडर 15 युगल में विजेता पलक यादव आगरा और संघमित्रा गौतम आगरा ने उपविजेता अरुणिमा यादव बहराइच सौम्या सिंह आजमगढ़ को (23-21, 21-15) पटखनी दी।
  • बालक वर्ग अंडर 15 युगल में विजेता मुरादाबाद के आर्यन भट्ट और प्रखर तिवारी प्रयागराज ने उपविजेता देवेंद्र सिंह ठाकुर ललितपुर व प्रखर जैन झांसी को (21-13 21-12) हराया।
  • मिश्रित युगल अंडर 15 में विजेता अभिनव चौहान गाजियाबाद और पलक यादव आगरा ने उपविजेता जय सिंह गाजियाबाद व सौम्या सिंह आजमगढ़ को (21-16 22-24 21-9) शिकस्त दी।
  • बालिका वर्ग अंडर 17 में विजेता दिव्यांशी गौतम आगरा ने उपविजेता अग्रिमा सिंह नोएडा को (21-9 ,21-12) पराजित किया। 
  • बालक वर्ग अंडर 17 में विजेता स्मीत सिंह अलीगढ़ ने उपविजेता अरनव यादव नोएडा को (21-15, 21-4) से परस्त किया।
  • बालिका वर्ग अंडर 17 युगल में विजेता आदित्या यादव गोरखपुर व दिव्यांशी गौतम आगरा ने उपविजेता शमीमा खातून गोरखपुर और ट्विंकल चौहान गोरखपुर को (21-10 21-7) से मात दी।
  • मिश्रित युगल अंडर 17 में विजेता कपिल सलोनिया गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज और आदित्या यादव गोरखपुर ने संरेख चौरसिया झांसी व श्रुति चौहान नोएडा को (17-21 21-19 21-14) से पराजित किया। 

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए अरुण पाठक (एम एल सी, पैट्रन केडीबीए), प्रदीप गोयनका (डायरेक्टर गणेशा इको स्फीयर लिमिटेड), शशि शेखर (ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी), मनोज पांडे (चेयरमैन केडीबीए), सुशील गुप्ता (वाइस चेयरमैन, केडीबीए), डॉक्टर ए के अग्रवाल (अध्यक्ष कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन), डीपी सिंह (सचिव केडीबीए), महीप सक्सेना (प्रतियोगिता सचिव), अजेन्द्र राय (रेफरी) ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार कुल 1 लाख रुपए कैश, प्रमाणपत्र एवम आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता संचालन में मुख्य रूप से सौरभ श्रीवास्तव (एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी), केशव द्विवेदी, रवि दीक्षित, अरुण दुबे, आशुतोष सत्यम झा, आशीष गौड़, मनीष सिंहल, हेमंत तिवारी, इरशाद अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment