ट्राइडेंट 11 ने अफाक अहमद के ऑलराउंड प्रदर्शन से दर्ज की शानदार जीत 

 

 

 

 

 

कानपुर, 16 नवंबर।

संडे क्रिकेट लीग में रविवार को ट्राइडेंट 11 ने अफाक बाबा के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से पावर हिटर 11 पर 109 रन से बड़ी जीत दर्ज की। अफाक अहमद के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने मैच को एकतरफा बना दिया। उनकी बैटिंग ने बड़ा स्कोर खड़ा कराया और गेंदबाज़ी ने जीत सुनिश्चित कर दी। टीम मैनेजमेंट ने उनके प्रदर्शन को मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया।

धुआंधार बल्लेबाजी से ट्राइडेंट 11 ने खड़ा किया विशाल स्कोर

ट्राइडेंट 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट पर 249 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के धाकड़ बल्लेबाज दिव्यांश ने तूफ़ानी अंदाज़ में खेलते हुए सिर्फ 71 गेंदों पर नाबाद 113 रन जड़ दिए। उनका साथ देते हुए विष्णु ने 50 रन और अफाक बाबा ने मात्र 24 गेंदों पर विस्फोटक 53 रन ठोके। उनके चौकों-छक्कों से मैदान में दर्शकों में रोमांच चरम पर रहा।

पावर हिटर 11 की बैटिंग ढही, अफाक की गेंदबाज़ी का कमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी 11 पावर हीटर की टीम निर्धारित ओवरों से पहले ही 23.5 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आशीष पांडे ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ ट्राइडेंट बॉलर्स के सामने टिक नहीं सके।

अफाक बाबा का ऑलराउंड शो—चार विकेट कराए ढेर

जहां अफाक ने बल्ले से ताबड़तोड़ 53 रन बनाए, वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कमाल करते हुए 35 रन देकर 4 विकेट झटके और विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। उनके अलावा अनूप दीक्षित और दीपक सिंह ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए।

Leave a Comment