स्टैग टेबल टेनिस में अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाडी का पुरस्कार आदित्रि बनर्जी और अहलान को दिया गया
कानपुर। कानपुर टेबल टेनिस संघ एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर के संयुक्त तत्वाधान में 29 मई से कानपुर के डीपीएस स्कूल आजाद नगर में शुरू हुए स्टैग कानपुर टेबल टेनिस टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया। बुधवार को हुए अंडर 19 बालक वर्ग के फाइनल में अद्वित गुप्ता ने चित्रांश शाक्या को हराया, पुरुष वर्ग में सत्यम गिरि गुप्ता ने दीपक यादव को हराकर खिताब जीता। अंडर-19 बालिका में तान्या राणा ने सृष्टि मिश्र को हराकर खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में आबाना लायल, मुस्कान, इनिका, केनिशा, प्रेक्षा, अपने वर्गो में विजयी रहीं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से यूपी कप के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाडी का पुरस्कार आदित्रि बनर्जी और अहलान को दिया गया। प्रतियोगिता में 300 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 ,अंडर 17, अंडर-19 तथा पुरुष व महिला वर्ग के खेल गए। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आनंद प्रकाश तिवारी (जॉइंट कमिशनर ऑफ पोलिस), वंदना मिश्रा शिक्षाविद व समाजसेवी, संजीव पाठक (प्रेसिडेंट,यूपीटीटीए), पुनीता कपूर प्रधानाचार्या डीपीएस आजाद नगर, संजय टंडन सचिव केटीटीए ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर सुनील सिंह, अरुण दुबे, संजय पाल, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, अविनाश यादव, मनोज रावत, विकास सैनी, अनमोल दीप, अनिल पाल, रवि पोपतानी उपस्थित रहे।