अधिवक्ता क्रिकेट प्रीमियर लीग–8: गोल्डन स्टार X1 ने वॉरियर X1 को 12 रनों से हराया

 

 

  • देवेन्द्र सिंह की शानदार पारी से गोल्डन स्टार X1 की जीत सुनिश्चित

 

मथुरा, 14 दिसंबर।

अधिवक्ता क्रिकेट प्रीमियर लीग–8 के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में गोल्डन स्टार X1 ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वॉरियर X1 को 12 रनों से पराजित किया। यह मुकाबला पूरी तरह रोमांच से भरपूर रहा और मैच को अब तक 769 दर्शकों ने देखा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल्डन स्टार X1 ने निर्धारित 16 ओवरों में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। टीम की ओर से देवेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाते हुए 34 गेंदों पर 44 रन की शानदार पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर X1 की टीम 16 ओवरों में 7 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। गोल्डन स्टार X1 की सधी हुई गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के आगे वॉरियर X1 लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

मैच में उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए देवेन्द्र सिंह (गोल्डन स्टार X1) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी पारी और मैच पर पकड़ ने टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।

Leave a Comment