अदविता, नंदिनी और गौरी ने जीती पेंटिंग प्रतियोगिता

 

  • शीलिंग हाउस में आयोजित प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों की टीमों ने लिया हिस्सा

कानपुर, 26 जुलाई। शीलिंग हाउस स्कूल में 28 जुलाई को एएसआईएससी अंतर्विद्यालयी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर कैटेगरी में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी की अदविता जैन ने इंक्रेडिबल इंडिया विषय पर पेंटिंग बनाकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं जूनियर कैटेगरी में शीलिंग हाउस स्कूल की नंदिनी मिश्रा ने प्राइड ऑफ अवर नेशन विषय पर खिताब जीता। इसी तरह सबजूनियर कैटेगरी में हडर्ड हाई स्कूल की गौरी गुप्ता ने माई ड्रीम पर सुंदर पेंटिंग के माध्यम से पहला स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव एवं कोषाध्यक्ष एमएल शुक्ला, प्रधानाचार्य वनिता मेहरोत्रा एवं उप प्रधानाचार्य अलका माली ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ परमपिता परमेश्वर की प्रार्थना से किया गया। इसके बाद गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता सीनियर, जूनियर और सब जूनियार तीन स्तरों में संपन्न हुई, जिसमें कानपुर के 20 विद्यालयों की टीमों ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा रंगों के माध्यम से नवीन मनोहारी दृश्य उकेरे।

इस अवसर पर गुरु हरराय एकेडमी की प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता तथा यूपी किराना सेवा समिति की प्रधानाचार्य रागिनी राठौर भी उपस्थित थीं.

Leave a Comment