- इंडो-नेपाल इंटरनेशनल सीरीज में भारत ने उपविजेता का खिताब जीता
Kanpur 10 January: 29 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन द्वारा आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट सीरीज का आयोजन पोखरा, नेपाल में हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
कानपुर के आदित्य शुक्ला और आदित्य यादव का चयन
कानपुर के एलेन हाउस खलासीलाइन के दो उभरते खिलाड़ियों, आदित्य शुक्ला और आदित्य कृष्णा यादव, का चयन भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ। दोनों खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल से शहर और देश का नाम रोशन किया।
विद्यालय और एसोसिएशन ने दी बधाई
एलेन हाउस खलासीलाइन की प्रधानाचार्य रुचि सेठ ने आदित्य शुक्ला और आदित्य यादव को शुभकामनाएं और बधाई दी। इसके साथ ही, टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिन इमरान लारी, उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मिक्की लारी, संयुक्त सचिव रामेंद्र सिंह, कानपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश तिवारी और कोषाध्यक्ष हरबंश सिंह चौहान ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर सराहा।
कोच और खेल विभागाध्यक्ष ने की सराहना
एलेन हाउस के क्रिकेट कोच अर्पित तिवारी और खेल विभागाध्यक्ष विकास विक्टर ने भी आदित्य और आदित्य यादव की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।