कानपुर के अदित्री कटियार और अथर्व यादव ने बैडमिंटन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लहराया परचम

 

  • कुवैत, यूएई, दुबई जैसी टीमों को हराकर मिक्स डबल्स वर्ग में रजत पदक जीता और उपविजेता बने

KANPUR 13 October:  सीबीएसई द्वारा 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक इंदौर के रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कानपुर के दो खिलाड़ी अदित्री कटियार और अथर्व यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने कुवैत, यूएई, दुबई जैसी टीमों को हराकर मिक्स डबल्स वर्ग में रजत पदक जीता और उपविजेता बने। इस उपलब्धि से कानपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।

खिलाड़ियों की इस सफलता पर उनके कोच मोहम्मद रूमान और राहुल शुक्ला के साथ-साथ केडीबीए (कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन) के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। प्रेसिडेंट डॉ. ए. के. अग्रवाल, चेयरमैन मनोज पांडे अग्रवाल, सचिव डी.पी. सिंह, वाइस चेयरमैन महीप सक्सेना, सुशील गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव और केशव द्विवेदी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Comment